script5 children died due to drowning in bhawar of Dudhi river | बड़ी खबर : नदी के भंवर में फंसकर डूबे 5 बच्चे, गांव में पसरा मातम | Patrika News

बड़ी खबर : नदी के भंवर में फंसकर डूबे 5 बच्चे, गांव में पसरा मातम

locationनर्मदापुरमPublished: Sep 02, 2023 07:09:08 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील के डूमर गांव की घटना, दूधी नदी में नहाने गए 6 बच्चे, नहाते वक्त गहरे पानी में डूबे 5 बच्चे।

narmadapuram.jpg

नर्मदापुरम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 5 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना जिले की बनखेड़ी तहसील के डूमर गांव की है जहां दूधी नदी में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि 6 बच्चे दूधी नदी में नहाने के लिए गए थे और इसी दौरान गहरे पानी में बने भंवर में फंसने के कारण एक एक कर 5 बच्चे नदी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचा और नदी में बच्चों की तलाश शुरु की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.