नर्मदा के जलस्तर में 5 इंच गिरावट, जिले में 601 हैंडपंप सूखे....
होशंगाबादPublished: May 30, 2019 12:14:19 pm
बरमान घाट से सेठानी घाट तक नर्मदा जलस्तर पर केंद्रीय जल आयोग का खुलासा


hoshangabad, narmada, sethani ghaat, barmaan ghat
होशंगाबाद। नर्मदा नदी के जलस्तर में ५ इंच की कमी होने के साथ ही ज्यादा पानी वाली फसलों जैसे गन्ना और मंूग की खेती ने भूजल स्तर में गिरावट ला दी है। नर्मदा के जलस्तर के साथ ही भूजल का अत्याधिक दोहन होने के कारण होशंगाबाद जिले के करीबन ६०९ हैंडपंप सूखकर बंद हो गए हैं। इन हैंडपंपों के बंद होने से उन पर निर्भर हजारों लोगों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है।