script5 thousand passengers travel in 24 hours, normal ticket on only one pl | 24 घंटे में 5 हजार यात्री करते हैं सफर, समान्य टिकट सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर | Patrika News

24 घंटे में 5 हजार यात्री करते हैं सफर, समान्य टिकट सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर

locationनर्मदापुरमPublished: Aug 30, 2023 09:25:29 pm

Submitted by:

Jitendra Verma

नर्मदापुरम. अृमत योजना में शामिल नर्मदापुरम रेलवे स्टेेशन के दोनों प्लेटफॉर्म से 24 घंटे में 54 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें करीब 5 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन यात्रियों को सामान्य टिकट सिर्फ दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ही मिलती है। प्लेटफॉर्म एक पर सिर्फ आरक्षण टिकट ही बनाए जाते हैं। जिसके कारण हर दिन हजारों यात्री परेशान होते हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों प्लेटफॉर्म के भवन में टिकट खिड़की बनी हंै। इसमें दो नंबर प्लेटफॉर्म की खिड़की से यात्रियों को टिकट मिलते हैं। एक नंबर प्लेटफॉर्म की टिकट खिड़की प

24 घंटे में 5 हजार यात्री करते हैं सफर, समान्य टिकट सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर
नर्मदापुरम. अृमत योजना में शामिल नर्मदापुरम रेलवे स्टेेशन के दोनों प्लेटफॉर्म से 24 घंटे में 54 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें करीब 5 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन यात्रियों को सामान्य टिकट सिर्फ दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ही मिलती है।
प्रबंधन ने मांगी दो नई एटीवीएम
जानकारी के मुताबिक स्टेेशन प्रबंधन ने दो नई मशीन के लिए मुख्यालय को मांग भेजी है। दोनों प्लेटफॉर्म पर एक-एक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक पहले यहां दो एटीवीएम लगाई थी। कोरोना काल में इन्हें बंद किया गया था। इस कारण एक मशीन खराब हो गई।
-------------------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.