scriptपोषण पर हर साल 50 लाख खर्च, दस्तक दी तो सामने आए 386 कुपोषित | 50 lakhs spent on nutrition every year, 386 malnourished. | Patrika News
होशंगाबाद

पोषण पर हर साल 50 लाख खर्च, दस्तक दी तो सामने आए 386 कुपोषित

अभियान में मिले २००९ एनीमिया और ३८६ कुपोषित बच्चे

होशंगाबादJul 23, 2019 / 06:17 pm

Manoj Kundoo

Door-to-door monitoring, counseling of family members, result out of 1393 highly malnourished children in the district, 975 are healthy

Door-to-door monitoring, counseling of family members, result out of 1393 highly malnourished children in the district, 975 are healthy

होशंगाबाद
पोषण पर हर साल महिला बाल विकास विभाग करीब ५० लाख रुपए खर्च कर रहा है। बावजूद इसके दस्तक अभियान में ३८६ कुपोषित और २००९ बच्चे एनीमिया यानी खून की कमी के मिले हैं। कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती कराया गया। एनीमिया के बच्चों को जिला अस्पताल और इटारसी के डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में रक्त चढ़ाया जा रहा है। डीपीएम डा. दीपक डेहरिया ने बताया कि दस्तक की अभियान की रैंकिंग में होशंगाबाद जिला प्रदेश में नंबर २ पर आ गया है। अभियान के तहत १ लाख ४६ हजार ४४४ बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें रक्त की कमी के २००९ और कुपोषित ३८६ बच्चों का इलाज चल रहा है। एनीमिया के बच्चों को रक्त चढ़ाने समय-सारणी बनाई है। इसी अनुसार अब अलग-अलग ब्लॉक के चिन्हित बच्चों को अस्पताल लाकर रक्त चढ़ाया जाएगा।
—————-
जानिए किस ब्लॉक के बच्चों को कहां और कब चढ़ेगा रक्त-
-स्वास्थ्य संस्था -ब्लड ट्रांसफ्यूजन -ब्लड ट्रांसफ्यूजन संस्था
सोहागपुर -२४ जुलाई -जिला अस्पतालपिपरिया -२५ जुलाई -जिला अस्पतालबनखेड़ी -२६ जुलाई -जिला अस्पताल सुखतवा -२३ व २४ जुलाई -इटारसी अस्पतालसिवनीमालवा -२७ जुलाई -जिला अस्पतालडोलरिया -२७ जुलाई -इटारसी अस्पताल
पोषण पर हर साल 50 लाख खर्च, दस्तक दी तो सामने आए 386 कुपोषित

अभियान में मिले २००९ एनीमिया और ३८६ कुपोषित बच्चे

होशंगाबाद
पोषण पर हर साल महिला बाल विकास विभाग करीब ५० लाख रुपए खर्च कर रहा है। बावजूद इसके दस्तक अभियान में ३८६ कुपोषित और २००९ बच्चे एनीमिया यानी खून की कमी के मिले हैं। कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती कराया गया। एनीमिया के बच्चों को जिला अस्पताल और इटारसी के डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में रक्त चढ़ाया जा रहा है। डीपीएम डा. दीपक डेहरिया ने बताया कि दस्तक की अभियान की रैंकिंग में होशंगाबाद जिला प्रदेश में नंबर २ पर आ गया है। अभियान के तहत १ लाख ४६ हजार ४४४ बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें रक्त की कमी के २००९ और कुपोषित ३८६ बच्चों का इलाज चल रहा है। एनीमिया के बच्चों को रक्त चढ़ाने समय-सारणी बनाई है। इसी अनुसार अब अलग-अलग ब्लॉक के चिन्हित बच्चों को अस्पताल लाकर रक्त चढ़ाया जाएगा।
—————-
जानिए किस ब्लॉक के बच्चों को कहां और कब चढ़ेगा रक्त-
-स्वास्थ्य संस्था -ब्लड ट्रांसफ्यूजन -ब्लड ट्रांसफ्यूजन संस्था
सोहागपुर -२४ जुलाई -जिला अस्पतालपिपरिया -२५ जुलाई -जिला अस्पतालबनखेड़ी -२६ जुलाई -जिला अस्पताल सुखतवा -२३ व २४ जुलाई -इटारसी अस्पतालसिवनीमालवा -२७ जुलाई -जिला अस्पतालडोलरिया -२७ जुलाई -इटारसी अस्पताल

Hindi News / Hoshangabad / पोषण पर हर साल 50 लाख खर्च, दस्तक दी तो सामने आए 386 कुपोषित

ट्रेंडिंग वीडियो