script600 meter pitching of Narmada banks will be built from Kori Ghat to Ci | कोरी घाट से सर्किट हाऊस घाट तक बनेगी नर्मदा किनारे की 600 मीटर पिचिंग | Patrika News

कोरी घाट से सर्किट हाऊस घाट तक बनेगी नर्मदा किनारे की 600 मीटर पिचिंग

locationनर्मदापुरमPublished: Aug 30, 2023 09:07:01 pm

Submitted by:

Jitendra Verma

नर्मदापुरम. कोरी घाट से सर्किट हाऊस घाट तक नर्मदा किनारे 600 मीटर पिचिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भोपाल की कंपनी से जल संसाधन विभाग का अनुबंध भी हो गया। जलस्तर कम होते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने से नर्मदा किनारे क्षतिग्रस्त पिचिंग से बन रहा खतरा भी टल जाएगा। गेवियन पद्धति से पिचिंग निर्माण के लिए भोपाल की कंपनी को 6 करोड़ 60 लाख रुपए में ठेका दे दिया गया है। नर्मदा किनारे टूटी पिचिंग के निर्माण को लेकर पत्रिका लगातार मुहिम चला रही थी। इसके बाद जल संसाधन विभाग ने निर्माण

600 meter pitching of Narmada banks will be built from Kori Ghat to Ci
नर्मदापुरम. कोरी घाट से सर्किट हाऊस घाट तक नर्मदा किनारे 600 मीटर पिचिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भोपाल की कंपनी से जल संसाधन विभाग का अनुबंध भी हो गया। जलस्तर कम होते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। ,नर्मदापुरम. कोरी घाट से सर्किट हाऊस घाट तक नर्मदा किनारे 600 मीटर पिचिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भोपाल की कंपनी से जल संसाधन विभाग का अनुबंध भी हो गया। जलस्तर कम होते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक जल सांसाधन विभाग अलग-अलग चरणों में पिचिंग का निर्माण कराएगा। पहले चरण के लिए विभाग ने जून में टेंडर बुलाए थे। इसमें कोरी घाट से सर्किट हॉउस तक नर्मदा किनारे की 600 मीटर पिचिंग का गेवियन पद्धति से बोल्डर को तारों में कस कर निर्माण करना है। विभाग के अनुसार भोपाल की नागपाल कंपनी को ठेका मिल गया है। निर्माण कार्य किस तरह होना है। उसकी गुणवत्ता आदि को लेकर कंपनी और विभाग के बीच अनुबंध हो गया है। नर्मदा का जल स्तर बढ़ा है। किनारे की मिट्टी भी गीली होने के कारण निर्माण स्थल तक मशीनों और सामग्री को पहुंचाने में परेशानी होगी। इसलिए जल स्तर कम होते ही कंपनी पिचिंग तक जाने रास्ते आदि बनाएगी। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग छह महीने में निर्माण हो जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.