16 अगस्त को सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुआ आदेश

भारी बारिश को देखते हुए 16 अगस्त यानि कल का एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया..

नर्मदापुरम. नर्मदापुरम जिले में हो रही भारी बारिश के चलते 16 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भारी बारिश के चलते एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है और इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। इटारसी डीईओ अरुण इंग्ले ने 16 अगस्त यानि मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने की जानकारी दी है।

 

बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
बता दें कि नर्मदापुरम जिले में हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और नर्मदा नदी भी रौद्र रूप लिए हुए है। वहीं सुखतवा के पास सुखतवा नदी भी उफान पर है और सोमवार को बैतूल जिले में हुई जोरदार बरसात के कारण नदी में पानी का जलस्तर और भी ज्यादा बढ़ गया और नदी का पानी सुखतवा पुल से ऊपर पहुंच गया जिसके कारण यातायात ठप्प हो गया है और पुल के दोनों तरफ वाहनों की करीब 5 किमी. लंबी लाइन लग गई। बुरी बात तो यह है कि रास्ता खुलने के अभी कोई आसान भी नजर नहीं आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

नदी में उफान से नेशनल हाईवे बंद, दोनों तरफ लगा 5 किमी लंबा जाम

 

बरगी बांध के गेट खुले
इस बीच प्रदेश के सबसे अहम बांधों में से एक जबलपुर के रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी से भी पानी निकाला जा रहा है। बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध के 21 में से 13 गेट खोल दिए गए हैं। इन गेटों के माध्यम से करीब 1 लाख 06 हजार क्यूसेक घन फुट प्रति सेकेंड पानी की निकासी की जा रही है। जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बरगी डेम से पानी छोड़े जाने के बाद निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के घाटों पर जलस्तर 25 फीट तक बढ़ सकता है। यहां का पानी नर्मदापुरम भी पहुंच गया है जिससे जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें

बांध टूटने से रास्ता जाम, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.