narmadapuram @अवैध शराब के साथ गांजे की भी हो रही जमकर तस्करी
नर्मदापुरमPublished: Oct 16, 2022 11:30:04 am
-माखननगर से पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा, केस दर्ज कर भेजा जेल


narmadapuram @अवैध शराब के साथ गांजे की भी हो रही जमकर तस्करी
नर्मदापुरम. जिले में नशामुक्ति अभियान जारी है। अवैध शराब के साथ गांजे की भी जमकर तस्करी और कारोबार चल रहा है। पुलिस रोजाना छुटपुट कार्रवाइयां कर रही, लेकिन एक सप्ताह बाद भी शराब माफिया, ड्रग्स माफिया, रेत माफिया नहीं पकड़ा रहे। नर्मदापुरम के आदमगमढ़, ओवर ब्रिज के नीचे, माखननगर,सोहागपुर, सिवनीमालवा, डोलरिया सहित हिल स्टेशन पचमढ़ी में ये अवैध कारोबार फलफूल रहा है। सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर टप, टीनशेड, तिरपाल की आड़ में अवैध रूप से शराब के साथ छोटे-छोटे अहाते भी चलाए जा रहे हैं। इनमें चनखा, अड्डे, गुटखा-पाउस, पानी के पाऊच-बोतलों की सुविधा भी देकर खुलेआम अवैध देशी-विदेशी शराब भी बेची जा रही है। पुलिस के कर्मचारी इन ठिकानों पर जाते हैं, लेकिन अवैध विक्रेता, एजेंट और सप्लायर पर बिना कार्रवाई के ही थाने लौट जाते हैं। होटलों की आड़ में हुक्का और डांस बार भी चल रहे।