नर्मदापुरमPublished: Sep 26, 2022 03:53:01 pm
Subodh Tripathi
डॉक्टरों में एमडी, एनेस्थीसिया, सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर होने से मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा।
नर्मदापुरम. स्वास्थ्य संचालनालय ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 423 विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम की सूची जारी की है। इस सूची में जिले को 25 विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं। इन डॉक्टरों में जिला अस्पताल को 2 एमडी एनेस्थीसिया और 6 सर्जन मिलने से अब ऑपरेशन में होने वाली देरी नहीं होगी। वहीं जिला अस्पताल में एक भी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं था लेकिन अब एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की भी नियुक्ति होने से ट्रामा सेंटर में मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा।