सेना के प्रशिक्षु ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर झूलता शव मिला
नर्मदापुरमPublished: Jan 17, 2023 11:43:05 am
रात 8.30 बजे कैंपस में रहवासी कमरे में कैप्टन का शव साथियों ने लटका देखा। इस सूचना के बाद समूचे पचमढ़ी प्रशिक्षण केंद्र में सनसनी फैल गई।


सेना के प्रशिक्षु ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर झूलता शव मिला
narmdapuramनर्मदापुरम. सेना (आर्मी) के एक टे्रनिज ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव फंदे पर झूलता हुआ पुलिस ने बरामद किया। आत्महत्या का कारण मानसिक रूप से परेशान होना बताया जा रहा है। पचमढ़ी थाना प्रभारी रूपलाल ऊइके ने बताया कि बीती रात की यह घटना है। जिसमें आर्मी के टे्रनी कैप्टन का फंदे पर झूलता हुआ शव पचमढ़ी सेना प्रशिक्षण केंद्र (एईसी) सेंटर में मिला है। सोमवार करीब रात 8.30 बजे कैंपस में रहवासी कमरे में कैप्टन का शव साथियों ने लटका देखा। इस सूचना के बाद समूचे पचमढ़ी प्रशिक्षण केंद्र में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सरताज सिंह कालरा उम्र 29 वर्ष पिछले सितंबर 2021 से यहां टे्रनिंग ले रहे थे। रात पौने बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी ने उक्त शव को चादर के फंदे पर लटके हुए शव को नीचे उतारा।
इसके बाद पुलिस ने उक्त कमरे को सील कर दिया। आज मंगलवार सुबह एफएसएल अधिकारी जांच करने पचमढ़ी पहुंचे और कमरे को खुलकर जांच-पड़ताल की गई। अभी तक की जानकारी के मुताबिक पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई थी। खबर लिखे जाने तक सुसाइड नोट नहीं मिला था। टे्रनी केप्टन के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक सरताज सिंह कारला मूल रूप से कानपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश पाटिल ने पचमढ़ी थाने सूचना दी। थाना प्रभारी रूपलाल उइके के साथ मिलकर एफएसएल अधिकारी रिषिकेश यादव, एसआई हमीर सिंह घटना स्थल की जांच कर रहे थे।