scriptBan on single use plastic has no effect, 38 tons of waste coming out o | सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी का असर नहीं, शहर से रोज निकल रहा 38 टन कचरा, जिसमें 27 फीसदी पॉलिथीन | Patrika News

सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी का असर नहीं, शहर से रोज निकल रहा 38 टन कचरा, जिसमें 27 फीसदी पॉलिथीन

locationनर्मदापुरमPublished: Jul 05, 2023 09:33:44 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

नाममात्र की होती है कार्रवाई, खूब इस्तेमाल हो रहे कैरी बैग

patrika_samachar.jpg
नर्मदापुरम.

शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध दिखावा साबित हो रहा है। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि शहर में हर दिन करीब 38 टन कचरा निकल रहा है, जिसमें अकेले पॉलिथीन की मात्रा 27 फीसदी है। यानी कि करीब 7.6 टन कचरा सिर्फ प्लास्टिक है। बताया जा रहा है कि पिछले साल यह 20 फीसदी था। हालात यह हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की कवायद में जुटी नगरपालिका सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिसके कारण इसकी मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.