बीएमओ की क्लिनिक पर लोकायुक्त छापा, दस हजार रिश्वत लेते कर्मचारी पकड़ाया
होशंगाबादPublished: Jun 06, 2020 04:48:45 pm
Big Action against Corruption
एएनएम का वेतन निकालने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत मांगी गई
होशंगाबाद। बीएमओ की क्लिनिक पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की है। टीम ने एक कर्मचारी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा भी है। लोकायुक्त छापे से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। रिश्वत मांगने पर शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई हुई है। आरोप है कि एक एएनएम का वेतन निकालने के लिए रिश्वत मांगी गई थी।