scriptbook a room in a luxury hotel Rape by telling girlfriend boyfriend | इंजीनियर की काली करतूत, फ्रेंड बनकर आलीशान होटल में करता था रेप | Patrika News

इंजीनियर की काली करतूत, फ्रेंड बनकर आलीशान होटल में करता था रेप

locationनर्मदापुरमPublished: Jan 08, 2023 09:38:50 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

बीटेक क्लियर करने के बाद एक युवक अच्छी नौकरी की तलाश करता-करता रेपिस्ट बन गया, वह अक्सर आलीशान होटल में रूम बुक कराता था और वही बलात्कार करता था.

इंजीनियर की काली करतूत, फ्रेंड बनकर आलीशान होटल में करता था रेप
इंजीनियर की काली करतूत, फ्रेंड बनकर आलीशान होटल में करता था रेप

नर्मदापुरम. बीटेक क्लियर करने के बाद एक युवक अच्छी नौकरी की तलाश करता-करता रेपिस्ट बन गया, वह अक्सर आलीशान होटल में रूम बुक कराता था और वही बलात्कार करता था, हैरानी की बात तो यह है कि वह होटल में रूम भी खुद और महिला को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बताकर करता था, वह जिस महिला के साथ बलात्कार कर रहा था, वह भी एक बच्चे की मां है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.