इटारसी। सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी लोको शेड में पदस्थ सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर अजय ताम्रकार को रविवार की शाम को अपने बंगले पर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। ताम्रकार पर आरोप है कि ने अपने बंगले पर काम करने किसी एक प्राइवेट कर्मचारी यादव से 3.5 लाख रुपए घूस के मांगे थे, जिसकी पहली किश्त के 50 हजार रुपए आज शाम को ले रहे थे, तभी कर्मचारी की शिकायत पर सीबीआई ने अफसर को पकड़ा।
आरोपी अजय ताम्रकार डीजल शेड में है। शिकायत के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के डीजल शेड रेलवे कॉलोनी स्थित ऑफिसर कॉलोनी में सीबीआई भोपाल की 08 सदस्यीय टीम ने शाम 6 बजे के आसपास दबिश दी है। टीम ने सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार के बंगले पर सीबीआई ने दबिश देते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि यादव नामक कर्मचारी से 3.5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। यादव ने इसकी शिकायत सीबीआई को की थी। इसके बाद आज शाम जब 50 हजार रुपए लेकर बंगले पहुंचा, तो भोपाल से आई टीम ने ताम्रकार को रंगे हाथ मय नोटों के साथ पकड़ा। सीबीआई के भोपाल से आए डीएसपी अतुल हजेला के 8 सदस्य टीम फिलहाल बंगले पर सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार को 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर सरकारी आवास में पूछताछ कर रही है। आरोपी के आय का ब्योरा जुटा रही है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। टीम ने आरोपी के पास से 500 के नोट बरामद किए गए हैं, जो 50,000 रुपए के बताए जा रहे हैं।
आरोपी अजय ताम्रकार डीजल शेड में है। शिकायत के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के डीजल शेड रेलवे कॉलोनी स्थित ऑफिसर कॉलोनी में सीबीआई भोपाल की 08 सदस्यीय टीम ने शाम 6 बजे के आसपास दबिश दी है। टीम ने सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार के बंगले पर सीबीआई ने दबिश देते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि यादव नामक कर्मचारी से 3.5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। यादव ने इसकी शिकायत सीबीआई को की थी। इसके बाद आज शाम जब 50 हजार रुपए लेकर बंगले पहुंचा, तो भोपाल से आई टीम ने ताम्रकार को रंगे हाथ मय नोटों के साथ पकड़ा। सीबीआई के भोपाल से आए डीएसपी अतुल हजेला के 8 सदस्य टीम फिलहाल बंगले पर सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार को 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर सरकारी आवास में पूछताछ कर रही है। आरोपी के आय का ब्योरा जुटा रही है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। टीम ने आरोपी के पास से 500 के नोट बरामद किए गए हैं, जो 50,000 रुपए के बताए जा रहे हैं।