लाखों के घर बनाएं लेकिन कॉलोनाइजर नहीं दे रहा सुविधा
गंदे पानी की दुर्गंध से परेशान रहवासी, बढ़ा संक्रामक रोगों का खतरा
एसडीएम ने दिया कॉलोनाइजर पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
नर्मदापुरम
Updated: May 23, 2022 12:39:47 pm
नर्मदापुरम/ सोहागपुर। शहर के इंदिरा वार्ड क्षेत्र में निजी तरीके से प्लॉट खरीदकर मकान बनाने वाले लोग नाली निर्माण एवं नाली के पानी की निकासी नहीं होने के चलते परेशान हैं। जन सुनवाई में शिकायत के बाद भी कार्रवाई हीं होने का नतीजा यह है कि आम लोगों के घरों के सामने गंदा पानी जमा हो गया है। जिसके चलते बीमारियों के फैलने की स्थिति बन रही है। नागरिकों की शिकायत पर गत दिवस एसडीएम अखिल राठौर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है एवं कॉलोनाइजर पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। क्षेत्र के पूर्व पार्षद धर्मदास बेलवंशी ने बताया कि शनिवार शाम एसडीएम ने मुआयना किया है। नाली का पानी मुख्य सड़क पर तथा लोगों के घरों के सामने एकत्रित हो गया है। मौके पर उपस्थित भूरेलाल मेहरा, मिल्टन मसीह, सहदेव सिंह, सन्तोष प्रजापति, शंकरलाल नायक, विजय सैनी, अशोक ब्रह्मवंशी, ओमप्रकाश सराठे, राजू उइके, विनोद नागवंशी आदि ने एसडीएम राठौर तथा नगर परिषद उपयंत्री रामगोपाल चौबे को समस्या बताई।
यह है मामला
इंदिरा वार्ड क्षेत्र में रेलवे पीडब्ल्यूआई आफिस के पीछे वाली कालोनी में गंदे पानी की निकासी की समस्या बनी है। मामले में नागरिकों ने दो मई तथा 10 मई को जनसुनवाई में उक्त समस्या को लेकर आवेदन भी दिए गए हैं। 17 मई को भी लगभग 40 लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन नागरिकों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को दिया। जिसके अनुसार सभी आवेदकों ने आबिद हुसैन से इंदिरा वार्ड में प्लाट खरीदे थे तथा उस समय भूमि मालिक ने नाली निर्माण कार्य एवं नाली के पानी निकासी के लिए सभी खरीददारों से पैसा लिया था लेकिन ना तो नाली बनाई ना ही नाली के पानी के निकासी की व्यवस्था की है। जिसके चलते अब नाली का पानी लोगों के घरों के सामने जमा हो रहा है। आवेदन अनुसार अब सभी प्लाट खरीदारों ने भूमि मालिक जाहिद हुसैन से कई बार नाली निर्माण की मांग की लेकिन भूमि स्वामी कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है।

लाखों के घर बनाएं लेकिन कॉलोनाइजर नहीं दे रहा सुविधा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
