scriptBus overturns on alternate route , half a dozen passengers injured | तवा पुल के वैकल्पिक मार्ग पर सांगाखेड़ा के पास बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल | Patrika News

तवा पुल के वैकल्पिक मार्ग पर सांगाखेड़ा के पास बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

locationहोशंगाबादPublished: Dec 07, 2021 12:18:23 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

-पिपरिया से होशंगाबाद होते हुए भोपाल जा रही थी बस
-हाइवे का तवा पुल बंद है, वैकल्पिक मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा

तवा पुल के वैकल्पिक मार्ग पर सांगाखेड़ा के पास बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल
तवा पुल के वैकल्पिक मार्ग पर सांगाखेड़ा के पास बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल
होशंगाबाद. पिपरिया से बाबई होते हुए वैकल्पिक मार्ग से भोपाल जाने के लिए होशंगाबाद तरफ आ रही गुप्ता टे्रवल्स की बस एमपी04पीए 2876 ग्राम सांगाखेड़ा एवं आरी के बीच पलटकर सड़क के बाजू में खेत में जा गिरी। बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। इनमें तीन को गंभीर चोटें आई है। मौके पर पहुंची बाबई पुलिस व डायल-100 टीम सहित एंबुलेंस ने कुछ घायलों को बाबई अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल होशंगाबाद शिफ्ट किया जा रहा था। बताया जाता है कि ड्राइवर की लापरवाही व तेजी से बस को चलाने से यह हादसा हुआ। बस को ड्राइवर राजा मिया चला रहा था तथा कंडक्टर राजेश नामदेव निवासी भोपाल ने सवारियां बैठाई थी। बता दें कि तवा पुल की मरम्मत में हो रही देरी के कारण यहां से स्टेट हाइवे होशंगाबाद-पिपरिया का आवागमन दो माह से बंद चल रहा। प्रशासन ने होशंगाबाद-बाबई के बीच के संकरे और खतरनाक मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चलाया हुआ है। इस मार्ग पर हादसा होने से ग्रामीणों व यात्रियों में भारी रोष है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क खस्ताहाल होने के साथ ही बेहद सकरी है। इस पर से छोटे-बड़े वाहनों के निकलने में बेहद परेशानी हो रही। 40 किमी का लंबा फेर भी उठाना पड़ रहा। जिससे समय व पैसे की बर्बादी हो रही है। प्रशासन एवं एमपीआरडी दिसंबर माह चालू होने के बाद भी तवा पुल को चालू नहीं करा पाया है।

ये यात्री हुए बस हादसे के शिकार, इलाज जारी
बस पलटने से घायल हुए यात्रियों में डालचंद पिता किशन (70), अनीता पुत्री कमल सिंह अहिरवार (17) निवासी निवारी शोभापुर, रामभरोस पिता डालचंद अहिरवार (32) निवासी शोभापुर, धनेश्वरी पुत्री कैलाश नारायण परसाई (21) निवासी मातापुरा सोहागपुर, सिद्धार्थ पुत्र कैलाश नारायण परसाई (30) निवासी मातापुरा सोहागपुर शामिल हैं। इन सभी घायलों का बाबई अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था। ये सभी भोपाल जा रहे थे।

बस भी क्षतिग्रस्त, यात्रियों का सामान बिखरा
बस के पलटने और बाजू के खेत में जाकर गिरने से बस के सामने एवं खिड़कियों के कांच भी टूट गए। यात्रियों का सामान भी बिखर गया। मौके पर जमा ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से बस के अंदर सीटों में से घायल यात्रियों को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को बाबई थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव व उनकी टीम ने एंबुलेंस-डायल वाहन से बाबई अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू कराया।

यात्रियों ने बताया बस तेज गति से दौड़ रही थी
बस में सवार घायल धनेश्वरी परसाई एवं अनीता अहिरवार ने अस्पताल में बताया कि बस की गति काफी तेज थी। जिस मार्ग से यह बस चल रही थी, वह भी खराब था। दचके कारण परेशानी हो रही थी। अचानक बस के चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस खेत में उतरकर पलटी खा गई। घायल रामभरोस अहिरवार का कहना था कि वह उक्त बस से शोभापुर से भोपाल जा रहे थे। जिस वैकल्पिक मार्ग से यह बस चल रही थी। उसकी हालत ठीक नहीं है। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इन्होंने बसों का आवागमन सकरे वैकल्पिक ग्रामीण मार्ग की बजाए तवा पुल को चालू कर हाइवे से आवागमन जल्द शुरू किए जाने की बात कही।

इनका कहना है...
आरी-सांगाखेड़ा के बीच एक बस पलटने से पांच यात्री घायल हुए हैं। सभी को बाबई अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया जा रहा है।
-हेमंत श्रीवास्तव, टीआई बाबई थाना

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.