scriptकॉल डिटेल से पता चला अलका पालीवाल की हुई हत्या | Call details revealed the murder of Alka Paliwal | Patrika News
होशंगाबाद

कॉल डिटेल से पता चला अलका पालीवाल की हुई हत्या

दस दिन से थी लापता, कंकाल मिलने पर हुआ वारदात का खुलासा।

होशंगाबादAug 23, 2017 / 11:52 am

krishna rajput

murder of Alka Paliwal

murder of Alka Paliwal

इटारसी। दस दिन पहले मालवीयगंज निवासी अलका पालीवाल लापता हो गई थी। अलका पालीवाल का कंकाल प्रूफरेंज के जंगल में मिला है। कंकाल के पास मिले कपड़े और हाथ में पहले कंगन से महिला की शिनाख्त हुई है।
पुलिस ने मंगलवार की शाम कंकाल बरामद कर लिया है। मालवीयगंज निवासी अलका पालीवाल उम्र ५२ वर्ष १४ अगस्त को लापता हुई थी। महिला के लापता होने की शिकायत परिजनों ने १५ अगस्त को थी। शिकायत के साथ महिला के परिजनों ने सराफा व्यापारी एलकेजी संचालक दिनेश गोठी पर संदेह जाहिर किया था।
संदेहियों का क्या है कनेक्शन
संदेही तारारोड़ा निवासी फतेहचंद चौरे दिनेश गोठी के साथ खेती में बटाईदार है जबकि दूसरा संदेही तारमखेड़ा निवासी अशोक धुर्वे मजदूरी करता है। इन दोनों ने ही महिला के बारे में बताया है इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। संदेही बटाईदार और मजदूर होने से एलकेजी ज्वेलर्स के संचालक से कनेक्शन जुड़ गया है।
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
अलका पालीवाल के लापता होने के बाद पुलिस ने पालीवाल के मोबाइल नंबरों और संदेहियों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली थी। इसके बाद दो संदेहियों को पकड़ा है इसमें तारारोड़ा निवासी फतेहचंद चौरे और दूसरा तारमखेड़ा निवासी अशोक धुर्वे शामिल है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि महिला की हत्या करके उसे कहां फेंका गया है। पुलिस ने संदेहियों की निशानदेही पर महिला का कंकाल कालाआखर के पास चीफखेड़ा बर्रा के जंगल से बरामद किया है।
कपड़े और कंगन से हुई पहचान
महिला के पुत्र प्रतीक पालीवाल ने शिनाख्त की है। कंकाल के पास ही अलका पालीवाल की साड़ी, पेटीकोट, हाथ के कड़े और क्लेचर मिला है। कंकाल से करीब ३० फीट दूर एक हाथ का हिस्सा पड़ा था वहीं कपड़े भी पड़े थे। आशंका है जानवरों ने इसे खींचकर दूर लेकर आए हैं।

आ रहे चार सफेदपोश लोगों के नाम
इस मामले में चार सफेदपोश लोगों के नाम भी आ रहे हैं। हालांकि अभी इनका हत्या में सीधा संबंध या कोई कनेक्शन नहीं है। यह मामला सामने आने के बाद लोग तो अंडरग्राउंड हो गए हैं।
मुआवजे की राशि को इनवेस्ट किया था
अलका पालीवाल की बैतूल में कोई जमीन थी। किसी प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण हुई थी इस जमीन का मुआवजा मिला था। मुआवजे की इस राशि का इनवेस्ट किया गया था इस राशि को लेकर विवाद भी चल रहा था।
महिला का कंकाल बरामद कर लिया है। उसके पास मिले कपड़ों से महिला के पुत्र ने शिनाख्त कर ली है। दो संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है। इस मामले में दिनेश गोठी को भी तलब किया गया है।
रामस्नेही चौहान, टीआई

Hindi News / Hoshangabad / कॉल डिटेल से पता चला अलका पालीवाल की हुई हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो