होशंगाबाद

जब कलेक्टर बोले- जाओ पहले 150 लोगों के साइन लेकर आओ

हैंडपंप लगवाने की अर्जी लेकर आए ग्रामीणों को कलेक्टर ने भगाया

होशंगाबादJun 19, 2019 / 12:37 pm

sandeep nayak

photo

होशंगाबाद। कलेक्टर की जिम्मेदारी जिले के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने की होती है। लेकिन मंगलवार को जनसुनवाई में अपना समस्या लेकर पहुंचे कुछ ग्रामीणों की समस्या कलेक्टर ने और बढ़ा दी है। जी हां दरअसल मंगलवार के हुई जनसुनवाई में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण एक हैंडपंप लगवाने की गुहार लेकर पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर ने उन्हें यह कहकर अर्जी लेने से ही इंकार कर दिया कि पहले इस पर डेढ़ सौ लोगों के दस्तखत करवाकर लाओ। क्योंकि हैंडपंप 150 लोगों पर ही लगता है। ग्राम निमसाडिय़ा के वार्ड नंबर आठ पटेल मोहल्ले के रहवासी पिछले चार साल से हैंडपंप की मांग कर रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन दूसरे मोहल्ला से महिलाओं को पानी ढोना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर जब मंगलवार को जनसुनवाई में पंच रामचरण चौरे के साथ ग्रामीणजन कलेक्टर से मिलने पहुंचे और हैंडपंप की मांग रखी तो कलेक्टर शीलेंद्र सिंह बोले वापस जाओ..डेढ़ सौ लोगों पर हैंडपंप लगता है। यही नहीं उन्होंने आवेदन को वापस करते हुए कहा कि इसमें डेढ़ सौ लोगों के दस्तखत कराकर लाओ, फिर विचार करेंगे। इससे ग्रामीण मायूस होकर लौट गए। चौरे ने बताया कि पंचायत में भी 4 साल से हैंडपंप स्थापित करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है। जनपद में भी आवेदन दे चुके हैं। बीते 28 मई को भी जनसुनवाई में आवेदन दिया था। स्थिति ये है कि पटेल मोहल्ला में एक भी हैंडपंप नहीं लगा है। यहां के 15-20 परिवारों को समीप के हरिजन मोहल्ला के हैंडपंप से पानी लाना पड़ता है। बनारसीदास चौरे, संतोष चौरे, योगेश गेठे जगदीश चौरे, विकास मलैया आदि ने हैंडपंप की मांग की है।
 

पानी की गुहार लगाने जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण
होशंगाबाद। आमतौर पर विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में पहुंचने वाले लोग मंगलवार को पानी की समस्या लेकर पहुंचा। पानी की समस्या के करीब १ दर्जन आवेदन कलेक्टर के पास पहुंचे। जिसमें जिनमें कलेक्टर से पानी समस्याओं से जूझ रहे गांव की मदद के लिए गुहार लगाई गई है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का भी मानना है कि इस बार मानसून को आने में देरी हुई तो पानी की समस्या बड़ी हो सकती है।
सिवनीमालवा के ग्राम भेम्डी में जून से ही पानी की समस्या है। जिले के बनखेड़ी और पिपरिया के गांवों से भी लोग पानी की व्यवस्था की गुहार लगाने कलेक्टर के पास पहुंचे। कलेक्टर ने आवेदन आगे बढ़ाते हुए पीएचई विभाग को तुरंत व्यवस्थाएं दिखवाने के सभी आवेदनों दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पीएचई विभाग के ईई अशोक गुप्ता ने बताया कि इस बार गर्मी में जलस्तर नीचे पहुंच गया है। वहीं मूंग के लिए पिछले तीन सालों से तवा से पानी नहीं दिया गया है। एेसे में जमीन से भी पानी निकाला जा रहा है। जिसके कारण यह स्थिति बनती जा रही है।

जनसुनवाई में 120 आवेदन पहुंचे
जनसुनवाई के दौरान करीब 120 आवेदन पहुंचे हैं। इसमें कृषि भूमि का कब्जा दिलाने, कृषि भूमि की नप्ती कराने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जैसे आवेदन पत्र कलेक्टर को प्रस्तुत किए हैं। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का उचित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Home / Hoshangabad / जब कलेक्टर बोले- जाओ पहले 150 लोगों के साइन लेकर आओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.