जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि टीम ने आईटीआई रोड स्थित शराब माफिया रोहित उर्फ लक्की पवार निवासी शांति नगर निवासी के मकान से 8 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। लक्की अपने आप को कांग्रेस का नेता बताता है। उसकी हैकड़ी काम नहीं आई आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तस्कर रोहित उर्फ लक्की पवार को गिरफ्तार कर लिया। लक्की को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेजा गया है।

बाइक सवार को भी पकड़ा
दूसरी कार्रवाई में आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद इटारसी रोड रसूलिया डबल फाटक के पास से बाइक सवार तरुण पटेल से शराब की 6 पेटी यानी 300 क्वार्टर सहित पल्सर बाइक को भी जब्त कर लिया गया। उक्त शराब तरुण पटेल तस्करी के लिए नर्मदपुराम शहर में अवैध रूप से परिवहन कर रहा था। गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
यह भी खूबः भाजपा नेता के क्षेत्र में शौचालय पर कब्जा, शान से टॉयलेट में रहते हैं, दुकान भी चलाते हैं
चलती ट्रेन में यात्रियों में जमकर मारपीट, 10 बार चेन पुलिंग, लस्सी गिरने से शुरू हुआ था विवाद
उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लगेंगे 100 रुपए, यह है नई व्यवस्था