scriptCongress took the matter to the High Court and the Supreme Court under | कांग्रेस ने षणयंत्र के तहत हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लेकर गई मामला | Patrika News

कांग्रेस ने षणयंत्र के तहत हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लेकर गई मामला

locationहोशंगाबादPublished: Dec 23, 2021 12:40:09 pm

Submitted by:

rajendra parihar

ओबीसी आरक्षण पर भाजपा ने किया पलटवार, प्रेसवार्ता आयोजित कर सार्वजनिक की जानकारी

कांग्रेस ने षणयंत्र के तहत हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लेकर गई मामला
कांग्रेस ने षणयंत्र के तहत हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लेकर गई मामला
होशंगाबाद- बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने कांग्रेस से सवाल किया कि जब हम पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव करा रहे थे। तो कांग्रेस सुर्पीम कोर्ट क्यों गई। कांग्रेस को ओबीसी से क्या तखलीफ थीं हमने संविधान के दायरे में अध्यादेश जारी किया था। ऐसा नहीं होता तो हाईकोर्ट एवं सुप्र्रीम कोर्ट रोक लगा देती कांग्रेस ने पहले अध्यादेश रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं हुई इसी याचिका में यह फैसला आया। जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा की भाजपा सर्वोच्च न्यायालय और उसके आदेश का सम्मान करती है और उस पर कोई टिप्पणी नहीं करती है। किन्तु जिस परस्थिति में यह आदेश हुआ उसके विषय में प्रदेश की जनता को मालूम होना चाहिए जिस प्रकरण में ओबीसी आरक्षित पदों पर चुनाव रोका गया है उसकी पैरवी कौन कर रहा था, उसकी पैरवी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा। वहीं 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर कमलनाथ दिग्विजय सिंह ने छलावा किया है । इससे पंचायत और नगरीय निकाय के लिए आरिक्षत पिछड़े वर्ग के 70 हजार पद प्रभावित हुए है जिनमें जिला पंचायत के 155, जनपद पंचायत सदस्य के 1273, सरपंच के 4058, पंच के 64353 पद सम्मलित है। मप्र सरकार व केन्द्र सरकार 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी। इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष कुशल पटैल, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रांशु राने, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर, जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक महालहा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शिवहरे सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया पुतला दहन
होशंगाबाद- भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा सातरास्ते पर कांग्रेस नेताओं का किया पुतला दहन। मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया कांग्रेस के षड्यंत्र के चलते मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर चुनावों में रोक लगा दी गई जिससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ। कांग्रेस के इस कृत्य से प्रदेश में 52 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग में रोस व्याप्त है इसके विरोध में कॉग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष कमलनाथ राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा का पुतला दहन किया एव विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रांशु राने, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर, जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक महालहा, विधायक प्रतिनिधी प्रकाश शिवहरे, सोशल मीडिया आईटी सहप्रभारी सिम्मी पटेल, वरिष्ठ नेता केशव उर्मिल, संजय रैकवार, ओम राय, मुकेश यादव, मनीष परदेशी, सुमित गौर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.