सतकुंडा पहाड़ी झरने पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, युवती की मौत
नर्मदापुरमPublished: Aug 03, 2023 12:20:30 pm
-सोसाइड नोट नहीं मिला, प्रेम प्रसंग में बाधाओं के चलते उठाया आत्मघाती कदम, दोनों को 108 एंबुलेंस से बुदनी अस्पताल लाई थी पुलिस, युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल में चल रहा उपचार


सतकुंडा पहाड़ी झरने पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, युवती की मौत
नर्मदापुरम. नेशनल हाइवे पर बुदनी-मिडघाट के बीच के सतकुंडा पहाड़ी झरने के पिकनिक स्पॉट पर मंगलवार शाम को प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसमें युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं युवक की हालत गंभीर है। उसका जिला अस्पताल नर्मदापुरम में उपचार जारी है। युवक की बेहोशी नहीं टूटने से पुलिस ज्यादा पता नहीं लगा पाई थी। प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि दोनों प्रेमी जोड़े शादी करना चाहते थे। दोनों के परिवार-रिश्तेदार उनके प्रेम प्रसंग और आपस में मिलने-जुलने और बात करने से नाराज थे। इसी के चलते प्रेमी जोड़े ने सल्फास खाकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल और चेङ्क्षटंग की जांच की जा रही है।