खतरा... बिना इजाजत ब्रिज पर लगाए कॉलोनी के होर्डिंग, पंखे की तरह झूलने से बना हुआ है खतरा
नर्मदापुरमPublished: Sep 22, 2023 09:50:11 pm
हरदा बॉयपास रोड पर बन रही एक कॉलोनी के ब्रिज पर लापरवाही से लगा दिए गए होर्डिंग


पत्रिका लोगो
नर्मदापुरम. कॉलोनाइजरों की मनमानी और रसूख का एक उदाहरण शहर में देखने को मिल रहा है। हरदा बॉयपास रोड पर बन रही एक कॉलोनी के कॉलोनाइजर द्वारा बिना इजाजत रसूलिया रेलवे ब्रिज पर प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग लगा दिए गए हैं। हालात यह हैं कि लापरवाही से लगाए गए होर्डिंग झूल रहे हैं। जिससे ब्रिज के ऊपर से और नीचे से आना-जाना कर रहे लोगों के सिर पर मौत मंडरा रही है।