आदिवासियों पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
नर्मदापुरमPublished: Mar 17, 2023 08:43:04 pm
मुख्यबाजार हलवाई चौक पर जलाए दो बार पुतले, पुलिस ने पानी डालकर बुझाए


आदिवासियों पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
नर्मदापुरम. शहर के मुख्य बाजार हलवाई चौक-जयस्तंभ पर शुक्रवार शाम को अफरा-तफरी का माहौल। आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध मे नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जयस्तंभ से लेकर पान बाजार के सामने तक पुलिस कांग्रेसियों के पीछे दौड़ती रही। लेकिन कांग्रेसियों ने चकमा देकर दो बार सरकार के पुतले जला दिए, जिसे पानी डालकर पुलिस ने बुझा दिए। दर असल यह प्रदर्शन महू में आदिवासी बच्ची के गैंगरेप के बाद हत्या और पुलिस हमले में आदिवासी युवा भेरूलाल की हत्या के विरोध में किया गया था। कांग्रेसियों का कहना था पुतला मुख्यमंत्री का जलाया गया है। जयस्तंभ चौक पर कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन कर शोक भी जताया।
प्रदर्शन में शामिल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के शोषण और अत्याचार पर मौन है। एक ओर जहां लाड़ली बहना योजना का ढोल पीटा जा रहा है, वहीं बालिकाओं से बलात्कार और हत्या के मामले बढ़ रहे। महू में आदिवासियों के अत्याचार को छुपाने के लिए सरकार पीडि़त पक्ष को ही आरोपी बना रही है। इससे पहले भी मप्र में नीमच, लटेरी विदिशा, सिवनी, गुना में आदिवासियों के विरुद्ध घटनाए हुई है, लेकिन सरकार मौन है, जो कि बेहद निंदनीय है । प्रदर्शन में मुख्य रूप से रोहन जैन, अजय सैनी, फैजान उलहक, राकेश रघुवंशी, अनोखे राजोरिया, भूपेश थापक, मेहमूद खान, विक्की आर्य, सत्यम तिवारी, आफरीद खान, शिवम सैनी, अभय सैनी, राम राठौर, सार्थक जैन, इशान गुप्ता, गौरव गोलानी, गगन गोलानी, वसीम खान, राजू मालवी, कैलाश यादव, दीपक मांझी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।