scriptDetermination of submerged area could not be done, investigation of ov | न हो पाया डूब क्षेत्र का निर्धारण न हुई अधिक भुगतान की जांच | Patrika News

न हो पाया डूब क्षेत्र का निर्धारण न हुई अधिक भुगतान की जांच

locationहोशंगाबादPublished: Dec 27, 2021 12:29:42 pm

Submitted by:

rajendra parihar

प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में नगर पालिका की कार्रवाई सुस्त, हितग्राही परेशान

न हो पाया डूब क्षेत्र का निर्धारण न हुई अधिक भुगतान की जांच
न हो पाया डूब क्षेत्र का निर्धारण न हुई अधिक भुगतान की जांच
होशंगाबाद- शहर के कई इलाकों को डूब क्षेत्र मान कर 2018 से लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। शहर के संजय नगर और बंगाली कॉलोनी सहित महिमा नगर, भीलपुरा, अंकिता नगर, जगदीशपुरा आदि क्षेत्रों में लोगों के पीएम आवास योजना के आवेदन जमा नहीं हो रहे है। दरअसल शासन ने डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन पर योजना का लाभ नहीं देने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में नपा ने जलसंसाधन विभाग ने डूब क्षेत्र की जानकारी मांगी। दरअसल शहर के कुछ हिस्सों में नर्मदा में आने वाली बाढ़ का बेकवॉटर पहुंच जाता है। इन कालोनियों में पहले भी लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है। हालांकि अब नए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
186 हितग्राहियों का नहीं हो पाया सत्यापन
नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 186 हितग्राहियों को भुगतान हो गया है। कुछ हितग्राहियों को 2.50 लाख से अधिक भुगतान होने से सूची में शामिल सभी हितग्राहियों का सत्यापन होना है। इस मामले में प्रभारी सीएमओ तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया ने 30 नवंबर को आदेश जारी कर सूची में शामिल सभी हितग्राहियों का सत्यापन करने का आदेश दिया। आदेश जारी होने के बाद भी नपा अभी तक ऐसे हितग्राहियों का सत्यापन नहीं करवा पाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.