खबर का असर -नर्मदा ब्रिज पर पहुंची एमपीआरडीसी की टीम, टूटी रैलिंग की मरम्मत शुरू
नर्मदापुरमPublished: May 11, 2023 10:29:45 pm
नर्मदापुरम. भोपाल नागपुर हाईवे ६९ के सबसे महत्वपूर्ण खर्राघाट नर्मदा ब्रिज की टूटी रैलिंग की मरम्मत कार्य शुरू हो गया। गुरूवार को सड़क विकास प्राधिकरण की टीम ब्रिज पर पहुंची। पत्रिका ने बुधवार के अंक में ७६८ मीटर लंबे ब्रिज पर कई जगह टूटी रैलिंग की खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद एमपीआरडीसी ने रैलिंग का सर्वे कर मरम्मत शुरू करा दी है।


नर्मदापुरम. भोपाल नागपुर हाईवे ६९ के सबसे महत्वपूर्ण खर्राघाट नर्मदा ब्रिज की टूटी रैलिंग की मरम्मत कार्य शुरू हो गया।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को एमपीआरडीसी की एक टीम को सुबह ब्रिज पर कहां कहां रैलिंग टूटी हुई है। इसका सर्वे किया । इसके बाद रैलिंग की मरम्मत शुरू की। सीमेंट और गिड्डी से रैलिंग के टूटे पोल को बनाया गया। इसके साथ ही रैलिंग का बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया। बताया जाता है । टीम पोल और रैलिंग के बीच में आ रही दरारों को भेरने का काम भी कर रही है। इसके लिए कारपेंटरों को भी लगाया गया है। शुक्रवार से दो टीमें ब्रिज की मरम्मत कार्य के लिए तैनात रहेंगी।