बुजुर्ग महिला की हत्या व लूट का मामला: आरोपी तक पहुंची पुलिस, जल्द होगा खुलासा
नर्मदापुरमPublished: Mar 09, 2023 09:10:51 pm
जिले के माखननगर के सांगाखेड़ा कला गांव में बुजुुग महिला रामबाई पति बालकराम चौरे (75) की हुई निर्मम हत्या व लूट की घटना के आरोपी पुलिस ने टे्रस कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही खुलासा किया जाएगा। हत्या सोने-चांदी के जेवर को लूटने की नियत की गई थी।


बुजुर्ग महिला की हत्या व लूट का मामला: आरोपी तक पहुंची पुलिस, जल्द होगा खुलासा
narmdapuram नर्मदापुरम. जिले के माखननगर के सांगाखेड़ा कला गांव में बुजुुग महिला रामबाई पति बालकराम चौरे (75) की हुई निर्मम हत्या व लूट की घटना के आरोपी पुलिस ने टे्रस कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही खुलासा किया जाएगा। हत्या सोने-चांदी के जेवर को लूटने की नियत की गई थी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपी की पहचान व उसको पकडऩे लिए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। समूची जांच-पड़ताल एसडीओपी के नेतृत्व में चल रही है। उक्त सनसनीखेज घटना को 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं।
एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने बताया कि उक्त हत्या की घटना लूट को लेकर की गई है। इसमें तीन-चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ जारी है। पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच व पूछताछ पूरी होने के बाद मामले के आरोपियों का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें होली की रात मंगलवार की रात में लूट-हत्या की घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। इसमें बुजुर्ग महिला के खेत में बने मकान में घुसकर सोते समय अज्ञात आरोपियों ने कुल्हाड़ी से पहले उसे पैर काटे थे फिर पैर में से चांदी की कड़ा सहित नाक-कान और गले में पहने हुए सोने-चांदी के जेवरा भी लूटकर ले गए थे। महिला के गले, कान में भी गहरे चोट के निशान पाए गए थे। मृतिका के चार बेटे हैं, जो बहू, नाती-पोते के साथ गांव में बने मकान में रहते हैं। बुजुर्ग अकेली खेत के मकान में रहती थी। रात में एक बेटा भी सोने आता था। मंगलवार को मृतिका किसी कार्यक्रम में गई थी। रात 9 बजे आंगन में देखा कि मां लहुलुहान पड़ी है।