scriptगौंडवाना एक्सप्रेस का मिडघाट में इंजन फेल, रेल यातायात प्रभावित | Engine failure of Gondwana Express at Midghat | Patrika News
नर्मदापुरम

गौंडवाना एक्सप्रेस का मिडघाट में इंजन फेल, रेल यातायात प्रभावित

गौंडवाना एक्सप्रेस का मिडघाट में इंजन फेल, रेल यातायात प्रभावित

नर्मदापुरमJun 28, 2022 / 09:24 pm

Manoj Kundoo

गौंडवाना एक्सप्रेस का मिडघाट में इंजन फेल, रेल यातायात प्रभावित

Engine failure of Gondwana Express at Midghat

नर्मदापुरम। गौंडवाना एक्सप्रेस का मंगलवार देर शाम मिडघाट में इंजन फेल हो गया। जिसकी वजह से रेल यातायात करीब आधा घंटे तक प्रभावित रहा। ट्रेन का इंजन फेल होने के बाद इटारसी और नर्मदापुरम से भोपाल की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया था।
रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम के प्रबंधक एके पांडे ने बताया कि मिडघाट में गौंडवाना एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया था। जिसकी वजह से रेल यातायात करीब आधा घंटे प्रभावित रहा। नर्मदापुरम स्टेशन से ट्रेन शाम 6.15 बजे रवाना हुई थी। इसके बाद मिडघाट पहुंचते ही ट्रेन का इंजन खराब हो गया। इंजन खराब होने की वजह से इटारसी की तरफ से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस को नर्मदापुरम स्टेशन और पुष्पक को बुधनी के पास रोक दिया गया था।
नर्मदापुरम। गौंडवाना एक्सप्रेस का मंगलवार देर शाम मिडघाट में इंजन फेल हो गया। जिसकी वजह से रेल यातायात करीब आधा घंटे तक प्रभावित रहा। ट्रेन का इंजन फेल होने के बाद इटारसी और नर्मदापुरम से भोपाल की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया था।
रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम के प्रबंधक एके पांडे ने बताया कि मिडघाट में गौंडवाना एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया था। जिसकी वजह से रेल यातायात करीब आधा घंटे प्रभावित रहा। नर्मदापुरम स्टेशन से ट्रेन शाम 6.15 बजे रवाना हुई थी। इसके बाद मिडघाट पहुंचते ही ट्रेन का इंजन खराब हो गया। इंजन खराब होने की वजह से इटारसी की तरफ से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस को नर्मदापुरम स्टेशन और पुष्पक को बुधनी के पास रोक दिया गया था।
नर्मदापुरम। गौंडवाना एक्सप्रेस का मंगलवार देर शाम मिडघाट में इंजन फेल हो गया। जिसकी वजह से रेल यातायात करीब आधा घंटे तक प्रभावित रहा। ट्रेन का इंजन फेल होने के बाद इटारसी और नर्मदापुरम से भोपाल की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया था।
रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम के प्रबंधक एके पांडे ने बताया कि मिडघाट में गौंडवाना एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया था। जिसकी वजह से रेल यातायात करीब आधा घंटे प्रभावित रहा। नर्मदापुरम स्टेशन से ट्रेन शाम 6.15 बजे रवाना हुई थी। इसके बाद मिडघाट पहुंचते ही ट्रेन का इंजन खराब हो गया। इंजन खराब होने की वजह से इटारसी की तरफ से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस को नर्मदापुरम स्टेशन और पुष्पक को बुधनी के पास रोक दिया गया था।

Home / Narmadapuram / गौंडवाना एक्सप्रेस का मिडघाट में इंजन फेल, रेल यातायात प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो