नर्मदापुरमPublished: Oct 13, 2022 09:47:14 pm
Shailendra Sharma
करवा चौथ पर परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रही थीं नर्मदापुरम की वंदना अनुराग शर्मा...ट्रेन में ही तोड़ा व्रत
नर्मदापुरम. करवा चौथ का व्रत हर सुहागन के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है और पति की लंबी उम्र के लिए वो करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखती है। शाम को चांद निकलने पर सोलह श्रंगार कर सुहागन के जोड़े में चांद का दीदार कर पति के हाथों से पानी पीकर महिलाएं इस व्रत को तोड़ती हैं। गुरुवार को करवाचौथ पर भी एक तरफ जहां महिलाएं अपने घरों में करवा चौथ का व्रत तोड़ रही थीं तभी पटरियों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन में एक सुहागन ने ट्रेन से ही चांद का दीदार कर अपना व्रत तोड़ा। जिसका exclusive वीडियो पत्रिका के पास है जो हम आपको इस खबर में दिखाने जा रहे हैं।