आंखो में जलन और सांस लेने में हो रही तकलीफ
खेतों में लगी आग से निकलना वाला धुंआ लोगों के लिए बना मुसीबत
स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे नागरिक, बुज़ुर्ग खासे परेशान
नर्मदापुरम
Published: April 11, 2022 12:56:10 pm
सोहागपुर। मूंग बोनी की तैयारी के चलते खेतों में जलाई जा रही नरवाई लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मनुष्यों के साथ वातावरण व प्रकृति के लिए भी यह घातक है। शहरी क्षेत्र तक नरवाई के आग से निकलने वाले धुएं की धुंध पहुंच चुकी है। दिनभर धुएं के कारण माहौल में घुटन महसूस होती है। साथ ही गर्मी भी और तेज अनुभव हो रही है। नरवाई की आग के धुएं से शहर तक पहुंची धुंध बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न कर रही हैं। आंखों में जलन, खांसी के साथ श्वांस का आना-जाना तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां बुजुर्गों को हो रही हैं।
सुलग रहे खेत में लगे पेड़
इस आग की वजह से खेत की मेड़ों पर लगे पेड़ भी झुलस गए हैं। कई पेड़ तो गिर चुके हैं या गिरने की स्थिति में हैं। नागरिकों ने मांग की है कि खेतों में नरवाई जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की जाए तभी सुधार हो सकता है। वहीं कई किसान तो इस पक्ष में हैं कि मूंग की खेती अब किसानों को ही नहीं लेनी चाहिए।
नरवाई की आग से निकली धुंध फैली चारों ओर
पिपरिया- नगर सहित आसपास के ग्रामोंं में नरवाई में आग लगाने का सिलसिला जारी है। जिससे निकली धुंध चारों ओर फैल रही है। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी नरवाई में आग लगाने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है। शनिवार की सुबह से ही आम लोगो को नरवाई की आग से निकली धुंंध का सामना करना पड़ा। इस धुंध के कारण आंखो में जलन,सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम नितिन टाले,तहसीलदार राजेश बोरासी सहित प्रशासनिक टीम लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में हिदायते दे रही हैं। इस मामले में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसआर नागवंशी ने बताया कि नरवाई में आग लगाने से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है। मृदा में सूक्ष्म तत्व होजाते है। प्रदूषण फैलता है,जनहानि होती है वही आग लगाने से जमीन कठोर हो जाती है और उसमें कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है जिससे फसलों को हानि होती है। अगर नरवाई में आग न लगाई जाए तो जमीन में पड़ी हुई नरवाई से जैविक खाद बन जाता है। जिससे भूमि का पीएच मान संतुलित होता है। जलधारण क्षमता बढ़ती है ,भूमि के फोरस्टेज भी बढ़ते है।
धुंए से बढऩे लगी परेशानी
सेमरीहरचंद- नरवाई की आग से निकलने वाले धुंए से अब लोगों की आंखों में जलन हो रही वहीं सांस लेने में आ रही दिक्कत आ रही है। अधिकारियों को नरवाई में आग लगाने वाले किसानों पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

आंखो में जलन और सांस लेने में हो रही तकलीफ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
