नर्मदापुरमPublished: Oct 12, 2022 06:25:36 pm
Shailendra Sharma
जागरूक किसान ने मवेशियों को मच्छरों और कीटों से बचाने के लिए जुगाड़ से बनाई धुएं की मशीन...
नर्मदापुरम. तेजी से बढ़ रहे लंपी वायरस से अपने मवेशियों को बचाने के लिए किसान तरह तरह के जतन कर रहे हैं। इसी बीच नर्मदापुरम जिले के एक जागरुक किसान ने नवाचार करते हुए कबाड़ और कचरे के जुगाड़ से धुआं मशीन बनाई है जो मवेशियों को मच्छरों व कीटों से बचाती है। सुपरली गांव के योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी इससे पहले भी कई नवाचार कर चुके हैं। नवाचार के लिए पहचाने जाने वाले योगेंद्र ने अब मवेशियों की सुरक्षा के लिए धुआं मशीन बनाई है। योगेंद्र ने बताया कि घर में लोहे के बेकार पड़े चोकोर ढ़ाचें में लोहे का पाइप जोड़ा गया है। इस यंत्र में पशु मालिक नीम के पत्ते, भूसा, कंडे इत्यादि से गौशाला में धुआं पहुंचा सकते हैं। साथ ही गर्मी और ठंड के मौसम में इसी यंत्र गर्माहट और ठंडी हवा भी मवेशियों तक पहुंचा सकते हैं।