होशंगाबाद

खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से भड़के किसानों ने हाइवे पर जमाया डेरा

विधायक के गृह ग्राम बाघवाड़ा मैं किसानों ने मूंग की फसल में पानी न मिलने के कारण किया चक्काजाम

होशंगाबादMay 14, 2021 / 12:14 pm

rajendra parihar

खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से भड़के किसानों ने हाइवे पर जमाया डेरा

सिवनी मालवा। किसानों की मूंग की फसल नहर का पानी नहीं मिलने के कारण सूखने की कगार पर है किसानों के द्वारा जिसका सिर्फ एक ही कारण बताया जा रहा है कि नहर विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा ठीक ढंग नहरों में पानी का वितरण नहीं किया जा रहा है जिसके चलते अभी तक हमारे खेतों में पानी नहीं पहुंचा । जिसके चलते अब किसान हरदा होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बघवाड़ा मैं सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे है, ना तो किसानों को धारा 144 और ना ही कोरोना संक्रमण फैलने का डर है। 15 मई शाम को नहर बंद हो रही है जिसके कारण किसान अपनी फसल को बर्बाद होते देख इतना बड़ा कदम उठाया है इससे पता चलता है कि चक्काजाम के लिए किसान नहीं, बल्कि नहर विभाग के वे अधिकारी कर्मचारी होंगे, जिन्होंने समय रहते किसानों के खेतों तक पानी नही पहुचाया। वही इस आंदोलन को देखते हुए क्षेत्रीय भाजपा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा को भी पानी के संबंध में कठोर कदम उठाना चाहिए जिससे कि उनके क्षेत्र के किसानों को उनके गृह ग्राम में आकर भविष्य में नहर के पानी के लिए चक्काजाम जैसे कार्यवाही को अंजाम नहीं देना पड़े । इस चक्काजाम में ग्राम बघवाड़ा, देहड़ी, मनवाड़ा, दतवासा सहित आसपास के ग्रामो के किसान हरदा होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर नहर के पानी को लेकर आंदोलन कर रहे है जिसके चलते जाम की स्थित भी निर्मित हुई है। वही किसान ब्रजेश गौर, अमित लोवंशी, नवल गौर, हरभजन, हरिओम लोवंशी, अजय लोवंशी, सिदार्थ गौर, हरि सिंग साध, सत्यनारायण सहित आनद रघुवंशी ने बताया कि यदि मूंग की फसल को अभी भी नहर का पानी नही मिला तो अधिकांश किसान बर्बाद हो जायेगे। हमारी मांग है कि नहर का पानी जल्द से जल्द सभी किसानों तक पहुचाया जाए, नही तो किसानों के आक्रोश का सभी को सामना करना पड़ेगा। गोरतलब है कि किसानों को कोरोना से ज्यादा अपनी फसल की फिक्र है क्योकि उसे वे एक बच्चे की तहर इसलिए बड़ा करते है कि समय आने पर जीवन सुखमय हो सके। लेकिन यदि वही नष्ट या खऱाब हो जाये, तो किसानों का आक्रोशित होना स्वाभाविक है। इसे प्रशासनिक गलती मान तुरन्त सुधारने के प्रयास सारे काम छोड़ करना चाहिए।
————-

Home / Hoshangabad / खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से भड़के किसानों ने हाइवे पर जमाया डेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.