नर्मदापुरमPublished: Feb 05, 2023 05:44:32 pm
Shailendra Sharma
पिता ही निकला नाबालिग बेटी का कातिल..बदनामी के डर से उतारा मौत के घाट
नर्मदापुरम. नर्मदापुरम के पिपरिया में एक पिता ने अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो मोहब्बत कर बैठी थी। जब पिता को इसके बारे में पता चला तो उसने रात में सोते वक्त ही बेटी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल पिता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की लेकिन उसका राज ज्यादा देर तक छिप नहीं सका और पुलिस ने कातिल पिता का राजफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना पिपरिया के ढाड़िया गूजर गांव की है।