scriptFather murdered 13-year-old daughter after know her love affair | बेटी के लव अफेयर का पता चला तो पिता ने घोंट दिया गला, जानें पूरा मामला | Patrika News

बेटी के लव अफेयर का पता चला तो पिता ने घोंट दिया गला, जानें पूरा मामला

locationनर्मदापुरमPublished: Feb 05, 2023 05:44:32 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पिता ही निकला नाबालिग बेटी का कातिल..बदनामी के डर से उतारा मौत के घाट

piapariya.jpg

नर्मदापुरम. नर्मदापुरम के पिपरिया में एक पिता ने अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो मोहब्बत कर बैठी थी। जब पिता को इसके बारे में पता चला तो उसने रात में सोते वक्त ही बेटी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल पिता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की लेकिन उसका राज ज्यादा देर तक छिप नहीं सका और पुलिस ने कातिल पिता का राजफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना पिपरिया के ढाड़िया गूजर गांव की है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.