scriptFire in ITI vegetable market, no big loss | आईटीआई सब्जी मंडी में लगी आग, बड़ा नुकसान नहीं | Patrika News

आईटीआई सब्जी मंडी में लगी आग, बड़ा नुकसान नहीं

locationहोशंगाबादPublished: Jan 05, 2022 01:24:49 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

आईटीआई रोड किनारे कृषि उपज मंडी परिसर के दूसरे हिस्से में स्थित थोक सब्जी मंडी के शेड में अचानक आग लग गई। आग लगने से शेड के नीचे बने सब्जी रखने के चेंबर में आग से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ।

आईटीआई सब्जी मंडी में लगी आग, बड़ा नुकसान नहीं
आईटीआई सब्जी मंडी में लगी आग, बड़ा नुकसान नहीं
होशंगाबाद. आईटीआई रोड किनारे कृषि उपज मंडी परिसर के दूसरे हिस्से में स्थित थोक सब्जी मंडी के शेड में अचानक आग लग गई। आग लगने से शेड के नीचे बने सब्जी रखने के चेंबर में आग से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ। मौजूदा लोगों ने आग को पानी डालकर काबू कर लिया। आग की लपटें बढ़ गई थी। बताया जाता है कि एक शेड के नीचे बेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान स्पार्किंग से चिंगारी चेंबर तक पहुंच गई और बोरो, पन्निया-तिरपाल व अन्य सामान जल गया। बता दें कि मंडी में आगजनी से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं है। यहां पानी की भी व्यवस्था नहीं है। वह तो गनीमत रही कि अन्य दुकानों के शेड के चेंबरों में आग नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
.......
चार युवकों पर मारपीट का मामला दर्ज
पिपरिया. नगर के समीपस्थ ग्राम हथवांस की रामविलास कालोनी के एक युवक ने चार युवको पर मारपीट का मामला दर्ज कराया। मंगलवारा एएसआई गणेश राय ने बताया कि फरियादी छोटू उर्फ महेंद्र साहू पिता स्वर्गीय मोहन साहू 22 वर्ष निवासी रामविलास कॉलोनी हथवांस ने रिर्पोट दर्ज कराई है कि मिंटू राजपूत,आदर्श राजपूत,शिवम राजपूत एवं विपिन राजपूत कल रात में इसके घर के पीछे आपस में लड़ाई कर रहे थे। मना करने पर इन्होने मारपीट कर गालियां दी और मुझे जान से मारने की धमकी दी।जिसमें चारों युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
.......
युवक से मारपीट, जिला अस्पताल में भर्ती
फोटो-एचडी507
सिवनी मालवा. ग्राम बाबरी में एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई। उक्त व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया है। घायल यूटयूबर बताया जाता है। डॉक्टर ऋषि चौबे ने बताया कि बीके हिंदुस्तानी नामक व्यक्ति को कंधे ओर हाथ में गंभीर चोट आई है। शिवपुर थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि मारपीट के इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी फरार है। घायल बीके हिंदुस्तानी ने बताया कि ग्राम बाबरी में जमकर रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है वहीं अवैध शराब भी बेची जाती है। जिसके वीडियो फ़ोटो बनाते समय गांव के ही ओमप्रकाश पिता परसराम ने कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से मारपीट की है।
........
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.