scriptfirst time tourists took flight from Pachmarhi by air | पचमढ़ी हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन नहीं उतरा तो टूरिस्टों को लेने दिल्ली से आया हेलीकॉप्टर | Patrika News

पचमढ़ी हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन नहीं उतरा तो टूरिस्टों को लेने दिल्ली से आया हेलीकॉप्टर

locationनर्मदापुरमPublished: Mar 03, 2023 09:45:06 pm

- पहली बार पचमढ़ी सेे हवाई मार्ग से टूरिस्टों ने भरी उड़ान

panchmani.png
Pachmarhi

नर्मदापुरम। हिल स्टेशन पचमढ़ी में निर्माणाधीन हवाई पट्टी पर शुक्रवार को पहली बार एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर ने विदेशी मेहमानों को लेकर उड़ान भरी। दिल्ली की निजी कंपनी पहले चार्टर प्लेन भेज रही थी, लेकिन हवाई पट्टी पर रनवे तैयार नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर को भेजा गया। जानकारी के मुताबिक पचमढ़ी आए टूरिस्ट शाचेनमैन जियान मार्टिन, नॉरिस जूली ऐन, कोपर ब्रायन डेविड, थॉर्नटन मार्क रॉबर्ट को लेने दिल्ली की निजी कंपनी ने 27 फरवरी को पिपरिया एसडीएम से अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर पचमढ़ी की हवाई पट्टी पर आया और टूरिस्टों को लेकर वापस दिल्ली चला गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.