सीहोर के बुदनी से नर्मदापुरम के पथरौटा तक बनेगा फोरलेन, 35 किलामीटर की सड़क से जुडेगा खर्राघाट का नया ब्रिज
नर्मदापुरमPublished: May 19, 2023 09:12:45 pm
नर्मदापुरम. भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सीहोर जिले की बुदनी से नर्मदापुरम के पथरौटा तक नई फोरलेने सड़क निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। यह नया फोरलेन खर्राघाट पर निर्माणाधीन ब्रिज से जुड़ेगा। 35 किलो मीटर लंबे फोरलेन के लिए एमपीआरडीसी डीपीआर बना रही है। इस प्रोजेक्ट में खर्राघाट के पुराने ब्रिज को शामिल किया गया है।


नर्मदापुरम. भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सीहोर जिले की बुदनी से नर्मदापुरम के पथरौटा तक नई फोरलेने सड़क निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। यह नया फोरलेन खर्राघाट पर निर्माणाधीन ब्रिज से जुड़ेगा। 35 किलो मीटर लंबे फोरलेन के लिए एमपीआरडीसी डीपीआर बना रही है। इस प्रोजेक्ट में खर्राघाट के पुराने ब्रिज को शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुदनी के गड़रिया नाले से नर्मदापुरम से होते हुए पथरौटा तक नेशनल हाईवे अभी तक टू लेन ही है। इसे फोरलेन करने के लिए एमपीआडीसी ने प्राजेक्ट तैयार कर लिया है। इसके तहत 35 किलोमीटर की सड़क निर्माण किया जाएगा। यह सड़क बुदनी के गडरिया नाले से होते हुए खर्राघाट के पुराने ब्रिज के पहले दो हिस्सें में बंट जाएगी। यहां नए ब्रिज को इस फोरलेन से जोड़कर सड़क नर्मदापुरम, पवारखेड़ा, रैसलपुर, इटारसी होते हुए पथरौटा तक जाएगी। यहां सड़क को बैतूल फोरलने से जोड़ा जाएगा। एमपीआरडीसी की टीम इस पूरे मार्ग का सर्वे कर डीपीआर बना रही है। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। डीपीआर तैयार होने पर इस प्राजेक्ट की लागत भी निकल जाएगी।