कलेक्टर को यह लिखा पत्र
जिले में द्वार प्रदाय योजना के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को प्रदाय खाद्यान्न के विरुद्ध वर्ष 2020-21 और 2021-22 की राशि का अभी तक संबंधित समितियों ने भुगतान नहीं किया है। लंबित राशि के शीघ्र भुगतान के लिए संदर्भित पत्रों के माध्यम से अनुरोध भी किया गया, लेकिन अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई। महोदय से अनुरोध है कि संलग्र सूची अनुसार लंबित राशि 91 लाख 15 हजार 649 रुपए के शीघ्र भुगतान संबंधी निर्देशित करने का कष्ट करेंगे।
घर और गांव में सेवाओं का लाभ
यह योजना मध्य प्रदेश सरकार ने 25 जनवरी 2020 को शुरू की। योजना से लोगों को घर पर ही सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलेगा। द्वार प्रदाय योजना मध्यप्रदेश 2022 के तहत मप्र राज्य के निवासियों को राज्य की कुछ योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकार के संबंधित कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।
पहले राशि लेकर दे रहे खाद्यान्न
राशन दुकानों पर वितरित होने वाला राशन अब एडवांस राशि लेकर दी जा रही है। यह नई व्यवस्था मार्च 2022 से लागू की गई है। इससे पहले राशन दुकानों को खाद्यान्न भेज दिया जाता था। बाद में राशन दुकानदार राशि जमा कराते थे, जिसमें से उन्हें कमीशन दिया जाता था।
यह भी पढ़ें : बिस्तर पर कुंडली मार कर बैठा था अजगर, लाइट जलाई तो हलक में आ गई जान
बकाया राशि के लिए लिखा है पत्र
शासकीय उचित मूल्य दुकानों को वर्ष 2020-21 और 2021-21 में खाद्यान्न दिया था। जिसकी बकाया राशि के लिए कलेक्टर व जिला सहकारी बैंक के सीइओ को पत्राचार किया है।
-अकील खान, लेखापाल नागरिक आपूर्ति निगम
समितियों को राशन दुकानदारों से राशि जमा कराने के लिए कहा है।
-आरके दुबे, सीइओ जिला सहकारी बैंक
एमपी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का लिखा पत्र अभी मेरे पास आया नहीं है। हम संबंधितों को खाद्यान्न की बकाया राशि जमा करने निर्देशित करेंगे।
-नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर