इस मामले में कलेक्टर ने डायवर्ट रूट का प्लान जारी किया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उल्लेखनीय है कि मप्र सडक़ विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) भोपाल ने तवा ब्रिज की मरम्मत का ठेका सेंडफील्ड प्राइवेट लिमिटेड भोपाल को दिया है। ठेका कंपनी एक करोड़ 9 लाख छह हजार रुपए से ब्रिज के बेयङ्क्षरग और पेडस्टल्स की मरम्मत व पुर्नवास का काम करेगी।
यहां से होगा आवागमन
भोपाल, इंदौर की ओर डायवर्ट किया
-तवा ब्रिज से यातायात प्रतिबंधित अवधि के दौरान भारी वाहनों के आवागमन के लिए मार्गों का डायवर्सन किया है। जिसके अनुसार पिपरिया, जबलपुर से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया पिपरिया, सांडिया, बरेली होते हुए भोपाल, इंदौर की ओर डायवर्ट किया गया है।
इटारसी, बैतूल की ओर जाने वाले वाहन
-सोहागपुर, माखननगर से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाले वाहन व्हाया माखननगर, नसीराबाद, नांदनेर, शाहगंज होते हुए भोपाल, इंदौर के लिए, माखननगर से इटारसी, बैतूल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं भारी बसें व्हाया माखननगर, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए इटारसी, बैतूल की ओर जाएगी।
माखननगर से नर्मदापुरम, भोपाल
-माखननगर से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया माखननगर, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर, इटारसी, बैतूल से माखननगर, पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया इटारसी मंडी, धोखेड़ा, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की ओर, नर्मदापुरम, भोपाल से माखननगर, पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की ओर डायवर्ट तथा भोपाल से माखननगर, पिपरिया, जबलपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया गडरिया नाला, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की ओर डायवर्ट किया गया है।
-माखननगर से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया माखननगर, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर, इटारसी, बैतूल से माखननगर की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया इटारसी मंडी, धोखेड़ा, बांद्राभान, सांगाखेड़ा होते हुए माखननगर की ओर जाएगी।
-भोपाल से माखननगर की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं भारी वाहन व्हाया बांद्राभान, सांगाखेड़ा होते हुए माखननगर की ओर, माखननगर से इटारसी, बैतूल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया माखननगर, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान, धोखेड़ा होते हुए इटारसी/बैतूल की ओर जाएगी।
कलेक्टर से सीधी बात
सवाल : तवा ब्रिज का घटिया निर्माण करने वाली एजेंसी या ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?
जवाब : ब्रिज की घटिया मरम्मत करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआइआर करवाई है। ब्रिज से आवागमन सुचारू हो, इसके लिए विभाग द्वारा दोबारा टेंडर करके काम शुरू कराया जा रहा है।
सवाल : ब्रिज का घटिया काम करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई हुई, लेकिन जिम्मेदारों को क्यों नजरअंदाज किया गया?
जवाब : ऐसा नहीं मामले में हमने एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक को नोटिस दिया है। इसके अलावा विभागीय जांच भी करवा रहे हैं। जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
दो माह पहले ही खर्च हुए थे 70 लाख रुपए
दो महीने पहले ही 70 लाख रुपए से तवा ब्रिज के 56 एक्सपेंशन ज्वाइंट की रिपेयङ्क्षरग विभाग ने ठेका कंपनी होंसला प्रसाद मिश्रा भोपाल से करवाई थी। भारी वाहनों की आवाजाही से ब्रिज के 15 एक्सपेंशन ज्वाइंट धंस गए थे। घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार मेसर्स एचसी मिश्रा मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल के खिलाफ एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक प्रवीण निमजे की रिपोर्ट पर एफआइआर दर्ज की गई है। इधर कलेक्टर नीरज कुमार ङ्क्षसह ने एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक को भी नोटिस थमा दिया है। वहीं एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक प्रवीण निमजे ने बताया कि गुरुवार से मरम्मत कार्य शुरू करेंगे। बुधवार को ब्रिज से आवाजाही बंद की गई थी, लेकिन मशीनरी में गड़बड़ी की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया।