हरदा

बच्चों का अकादमिक उन्नयन न करने वालों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

जिला परियोजना प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

हरदाOct 15, 2019 / 11:17 pm

pradeep sahu

्रबच्चों का अकादमिक उन्नयन न करने वालों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

हरदा. कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के शैक्षिक उन्नयन करना हम सबका दायित्व है। इस कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला परियोजना प्रबंधन समिति (डीपीएमयू) की बैठक में कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने डीईओ एवं डीपीसी को दिए। बैठक में टीम की प्रतिनिधि दीपा रघुवंशी ने साथ की रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण किया। जिसमें उन्होंने बताया कि माह सितंबर 2019 की शाला दर्पण रिपोर्ट के आधार पर हरदा जिला प्रथम स्थान पर रहा है। प्रारंभिक शिक्षा में 100 मे से 90 अंक एवं सेकंडरी शिक्षा में 100 में से 6 4 अंक प्राप्त हुए हैं। इस कलेक्टर विश्वनाथन ने जिला शिक्षा केंद्र के कार्यो पर संतुष्टि तथा सेकंडरी शिक्षा के कार्यो पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं लापरवाही करने वालों को कारण बताओ सूचना पात्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदवार आवंटित लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत मानिटरिंग, शालाओं का शत-प्रतिशत निरीक्षण, लेवल 1 एवं 2 पर रहने वाली शालाओं की पुन: सघन मानिटरिंग कर सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की वार्षिक मूल्यांकन एवं सेकंडरी स्कूलों में हिन्दी, गणित, अंग्रेजी में विद्यार्थियों के सुधार के लिए योजना तैयार कर कार्यवाही की जाए। बैठक में जिला शिक्षाधिकारी सीएस टैगोर, डॉ. आरएस तिवारी डीपीसी, एमके गुप्ता प्राचार्य डाईट, विवेक शर्मा एपीसी, अकादमिकए वीके नरवरिया सहित समस्त बीईओ एवं बीआरसीसी उपस्थित रहे।

Home / Harda / बच्चों का अकादमिक उन्नयन न करने वालों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.