दृश्य दो : अभी भी चौराहों को बाधित कर रही बसें शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं आ पा रहा है। अभी भी बसें चौक-चौराहों पर बीच सड़क पर खड़ी होकर सवारियों को बैठा रहीं है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के सख्त निर्देश, समझाइश और जुर्माना किए जाने के बाद भी बस वाले नहीं मान रहे। मंगलवार को भी ओवर ब्रिज तिराहा और एनएमवी कॉलेज तिराहे पर बसों के ये थे नजारे।