हाइवा ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, कुचलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
नर्मदापुरमPublished: Feb 11, 2023 09:09:37 pm
मृतकों में पति, पत्नी और बेटा शामिल, हाइवा ट्रक को सोहागपुर थाने पहुंचाया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है। हाइवा चालक विपिन मौर्य को पुलिस ने थाने में बैठा लिया है।


हाइवा ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, कुचलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
नर्मदापुरम -सोहागपुर. नर्मदापुरम स्टेट हाईवे पर शंकर मंदिर के पास शनिवार शाम लगभग 7:15 बजे एक हाइवा ट्रक की एक्टिवा स्कूटी को टक्कर मारकर तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई । तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जाते हैं। मृतकों में एक 12 वर्षीय बालक भी शामिल है।प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 7:15 बजे एक हाइवा ट्रक एमपी 13 एच 1266 ने एक्टिवा स्कूटी एमपी 05 एमक्यू 1734 को टक्कर मार दी। जिससे एक सात वर्षीय बालिका सड़क के दूसरी ओर गिर गई, जबकि इसी पर सवार अन्य तीन लोग सड़क की ओर गिर गए, जिन्हें हाइवा वाहन ने कुचल दिया। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने पर तत्काल एसडीओपी मदन मोहन समर, टीआई टीआई प्रवीण चौहान एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे एवं शवों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को अस्पताल में रखा गया है। जिनके शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा। टीआई प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि हाइवा ट्रक को सोहागपुर थाने पहुंचाया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है। हाइवा चालक विपिन मौर्य को पुलिस ने थाने में बैठा लिया है।