होशंगाबाद

नपाध्यक्ष ने ऐसा क्या लिखा सोशल मीडिया पर कि यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ बना दिए चालान

नपाध्यक्ष ने लिखा था लैंस लेकर ढूढेंगे ट्रैफिक पुलिस को

होशंगाबादJun 22, 2019 / 05:23 pm

sandeep nayak

नपाध्यक्ष ने ऐसा क्या लिखा सोशल मीडिया पर कि यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ बना दिए चालान

होशंगाबाद। नपाध्यक्ष एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, इस बार वह किसी राजनीति बयान के कारण नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट पर। इस बार उन्होंने यातायात पुलिस को लेकर एक पोस्ट डाली थी, जिसके बाद यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाही भी कर डाली। शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर खिंचाई के बाद टै्रफिक अमला सक्रिय हुआ। शुक्रवार को टै्रफिक डीएसपी एवं थाना प्रभारी ने इंदिरा चौक, एनएमवी कॉलेज एवं यातायात थाने के सामने चैकिंग मुहिम चलाकर करीब ८३ वाहन चालकों से २६ हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला। बाजार में सड़कों पर सामान रखकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को समझाइश देकर सामान को अंदर रखवाया।

 

नपाध्यक्ष ने डाली थी पोस्ट
नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने फेसबुक वॉल पर टै्रफिक अव्यवस्था को लेकर पोस्ट डाली थी। जिसमें उन्होंने लैंस लेकर टै्रफिक पुलिस को ढूंढने की बात लिखी थी। बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी। पोस्ट पर कमेंट भी आए। इसके तुरंत बाद टै्रफिक अधिकारी सक्रिए हुए और शुक्रवार को डीएसपी रमेश चंद्र गुप्ता एवं टै्रफिक थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने अमले के साथ चालानी कार्रवाई शुरू की। छोटे-बड़े करीब डेढ़ सौ वाहन चैक किए गए। इनमें से बिना हैलमेट और सील्ट पहने वाहन चलाते, विधिवत नेमप्लेट नहीं लगाने, लाइसेंस, बीमा परमिट साथ लेकर नहीं चलने वालों से शमन शुल्क वसूला।

कांग्रेस कार्यकर्ता ने साधा निशाना
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर नपाध्यक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने शहर के अटके विकास, सफाई, नर्मदा पेयजल, नालों की गंदगी, कमीशन खोरी आदि पर कमेंट किए। पूछा कि इन विषयों पर नपाध्यक्ष लैंस लगाकर क्यों काम करते नहीं दिख रहे। इधर, नपाध्यक्ष खंडेलवाल का कहना था कि हम चाहते हैं कि शहर के बाजार को व्यवस्थित रखने, टै्रफिक को सुचारू रखने टै्रफिक पुलिस मदद करें। इसी उद्देश्य से पोस्ट डाली थी।

Home / Hoshangabad / नपाध्यक्ष ने ऐसा क्या लिखा सोशल मीडिया पर कि यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ बना दिए चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.