scriptशहर से नहीं हटा कचरे का पहाड़ तो 28 पायदान नीचे गिरी रैंकिंग | If the mountain of garbage was not removed from the city, the ranking | Patrika News

शहर से नहीं हटा कचरे का पहाड़ तो 28 पायदान नीचे गिरी रैंकिंग

locationनर्मदापुरमPublished: Oct 01, 2022 09:05:55 pm

Submitted by:

rajendra parihar

शनिवार को सरकार ने जारी किए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम

शहर से नहीं हटा कचरे का पहाड़ तो 28 पायदान नीचे गिरी रैंकिंग

शहर से नहीं हटा कचरे का पहाड़ तो 28 पायदान नीचे गिरी रैंकिंग

नर्मदापुरम- नगर पालिका शहर के बीच ट्रेंचिंग ग्राउंड से कचरे के पहाड़ को नहीं हटा पाई है। यही कारण है कि शनिवार को जारी हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणामों में निकाय की रैंकिंग 28 पायदान नीचे गिर गई। वर्ष 2021 में निकाय को 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में 62वीं रैंक मिली थी जबकि इस बार 90वीं रैंक मिली है। ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। नपा ने पवारखेड़ा कृषि फार्म की जमीन देखी जिसे प्रशासन ने नपा को हैंडओवर भी कर दिया है। हालांकि नामांकन नहीं होने से ट्रेंचिंग ग्राउंड का काम शुरू नहीं हो पाया है।
कचरा मुक्त शहर में मिला शून्य
शहर को कचरा मुक्त बनाने में नपा ने भले ही मशक्कत की हो लेकिन हकीकत कुछ और हैं। यही कारण है कि कचरा मुक्त शहर के लिए 1250 अंक निर्धारित हैं लेकिन नगर पालिका को शून्य मिला है। वहीं ओडीएफ के मामले में 1000 अंक निर्धारित थे जबकि नगर पालिका को 600 अंक मिले हंै। ओडीएफ के मामले में निकाय को 400 अंक कम मिलना इस बात का प्रमाण है कि निकाय अभी पूरी तरह ओडीएफ नहीं हुआ है।
बॉक्स
फास्टेस्ट मूवर सिटी श्रेणी में देश में मिली थी पहली रैंक
गत वर्ष नगर पालिका को 1 लाख से 3 लाख जनसंख्या वाली फास्टेस्ट मूवर सिटी श्रेणी में देश पहला स्थान मिला था। इस उपलब्धि पर तत्कालीन कलेक्टर एवं प्रशासक धनंजय सिंह , पूर्व सीएमओ माधुरी शर्मा , स्वच्छता सर्वेक्षण नोडल प्रतिमा बीलिया, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी, सतीश यादव को सम्मानित किया गया था। एफएसटी प्लांट और अमृत योजना के तहत हो रही पेयजल सप्लाई की बदौलत नपा को पहली रैंक मिली थी।
फैक्स फाइल
कुल अंक – 7500
प्राप्त अंक – 4552
सर्विस लेवल प्रोग्रेस
कुल- 3000, प्राप्त- 2238
जीएफसी
कुल – 1250, प्राप्त – 00
ओडीएफ
कुल- 1000, प्राप्त – 600
सिटीजन वाइस
कुल- 2250, प्राप्त- 1714
इनका कहना है
कोविड और परिषद नहीं होने की वजह से बहुत से काम नहीं हो पाए थे। इस बार शुरू से तैयारी कर रहे हैं जिससे आगामी वर्ष में निकाय की रैंक बेहतर हो सके।
विनोद कुमार शुक्ल, सीएमओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो