scriptये प्रशिक्षण पूरा होगा तो स्कूलों में बढ़ेंगे खेल शिक्षक | If this training is completed, then sports teachers will increase in s | Patrika News

ये प्रशिक्षण पूरा होगा तो स्कूलों में बढ़ेंगे खेल शिक्षक

locationनर्मदापुरमPublished: May 19, 2022 01:13:36 pm

Submitted by:

rajendra parihar

खेल एमपी के तहत खेल अधिकारी ले रहे प्रशिक्षण

ये प्रशिक्षण पूरा होगा तो स्कूलों में बढ़ेंगे खेल शिक्षक

ये प्रशिक्षण पूरा होगा तो स्कूलों में बढ़ेंगे खेल शिक्षक

नर्मदापुरम- सरकारी स्कूलों में खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए खेलो एमपी अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 17 मई से 10 जून तक संभाग के स्कूलों में पदस्थ 330 खेल शिक्षकों को चार चरणों में खेल की बारीकियां सिखाई जाएंगी। मंगलवार को मुख्यालय के एक्सीलेंस स्कूल में संभाग के अभियान के पहले चरण में 88 खेल अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। वहीं अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकोंं को नोटिस जारी किया गया। मंगलवार को एक्सीलेंस स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथि मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ,रोहित गौर विधानसभा खेल प्रभारी , संयुक्त संचालक लोकशिक्षण अरविंद सिंह, डीईओ अरुण इंगले, उपसंचालक भावना दुबे, ऑब्जर्वर राजेश यादव, प्राचार्य साधना बिरथरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बॉक्स
दूसरे दिन खेल प्रभारियों को आंतरिक खेलों का मिला प्रशिक्षण
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने सरकारी स्कूलों के खेल प्रभारियों के लिए पांच दिवसीय खेल प्रशिक्षण आयोजित किया है। प्रशिक्षण के बुधवार को बैडमिंटन,जूडो, टेबल टेनिस व बास्केट बॉल के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। टेबल टेनिस में मास्टर ट्रेनर चेतन सिंह एवं सुनील शर्मा बास्केटबॉल में अखिलेश दुबे एवं रिजवान खान जूडो में पूनम रैकवार एवं राजेंद्र नामदेव और टेबल टेनिस में उमेश बरैया एवं संतोष यादव ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान संयुक्त संचालक लोकशिक्षण अरविंद सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण कर प्रशिक्षण का जायजा लिया। साथ ही प्रशिक्षण में के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा की । इस दौरान पिरामल फाउंडेशन से आए संभागीय प्रतिनिधि खुशबू सिंह एवं जिला प्रतिनिधि विद्योत्तमा सिंह ने पोस्ट टेस्ट का एग्जाम लिया। इस दौरान संभागीय खेल अधिकारी गजेंद्र सुराजिया, संदीप सिंह संभागीय कार्यालय ,अश्वनी मालवीय ,वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बॉक्स
इन खेलों का दिया जा रहा प्रशिक्षण
अभियान के दौरान खेल शिक्षकों को वॉलीबॉल ,कुश्ती , जूडो ,कराटे ,बैडमिंटन, टेबल टेनिस ,रस्सी कूद ,एथलेटिक ,फुटबॉल, खो खो ,हॉकी सहित 14 खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षणार्थियों को कुश्ती एवं फुटबॉल का खेल का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में गजेंद्र सुराजिया , संभागीय खेल अधिकारी बंदना रघुवंशी, जिला खेल अधिकारी रामनिवास जाट ,जिला खेल अधिकारी हरदा धर्मेंद्र पवार , संदीप सिंह, अश्वनी मालवीय ,बख्तावर खान, पूनम रैकवार , अर्पण दुबे, राजेश बिलिया उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो