सांसद बोल मुझे नर्मदापुरम से नहीं इटारसी सांसद के नाम से जानते है लोग
नर्मदापुरमPublished: Jan 08, 2023 05:55:24 pm
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नए फुओवर ब्रिज का लोकार्पण


सांसद बोल मुझे नर्मदापुरम से नहीं इटारसी सांसद के नाम से जानते है लोग
इटारसी. रेलवे स्टेशन पर 8 करोड़ रुपए की लागत से बने नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण सांसद उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को किया। उन्होंने चर्चा में कहा कि रेलवे यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार पर ध्यान दे रही है। सांसद सिंह ने कहा कि मैं किसी भी राज्य के शहर में जाता हूं, तो अपना परिचय नर्मदापुरम सांसद कहता हूं, तो कोई नहीं जानता, पर जब इटारसी का सांसद कहता हूं, तो लोग जल्दी ही समझ जाते हैं। यानि कि इटारसी को पूरा देश जानता है। यह मुझे अब पता चला।
सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इटारसी के आमजनों और रेलवे कर्मियों की सबसे बड़ी समस्या न्यू यार्ड जाने वाली रोड है। इसका मेेंटेनेंस करने के लिए रेलवे और नगर पालिका एक एमओयू करें, जिससे समस्या का हल हो सकेगा। नपा को इस काम के लिए बजट हम दिलवाएंगे। रेलवे क्षेत्र में सैंकड़ों मकान खंडहर हो चुके हैं। उसमें कोई रहता नहीं है। रेलवे इन मकानों को तोड़वाएं, जिससे अपराधों पर लगाम लगे। सिंह ने कहा कि इटारसी का रेलवे पार्सल गोदाम भी भविष्य में स्थानांतरित किया जाएगा।