नर्मदापुरमPublished: Mar 09, 2023 03:56:24 pm
Ashtha Awasthi
अच्छी सेहत देने में छोटे शहरों ने किया अच्छा काम
नर्मदापुरम। लोगों को अच्छी सेहत मुहैया कराने में प्रदेश के 10 जिले ही सबसे बेहतर हैं। इंदौर, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, गुना, शाजापुर, जबलपुर, मंदसौर, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम ने अच्छा काम किया है। 101.45 फीसदी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर इंदौर पूरे प्रदेश में अव्वल है। रतलाम ने भी 92.42% लोगों के कार्ड बनाए। यह प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। टॉप-10 में नर्मदापुरम भी शामिल है। यहां 85.80% लोगों के कार्ड बने हैं। खास यह है कि टॉप-10 में प्रदेश के दो ही बड़े शहर इंदौर और जबलपुर आ सके हैं। ग्वालियर और भोपाल, सतना, खंडवा, कटनी, देवास जैसे जिले टॉप-10 की सूची से बाहर हैं।