जानें कब कहां कटौती
-18 अप्रेल को प्रोफेसर फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस कारण मीनाक्षी चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, विवेकानंद घाट. आनंद नगर आदि क्षेत्र प्रभावित।
-19 अप्रेल को आइटीआइ फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस कारण हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बाढ़ पीडित कॉलोनी, हरियाली तिराहा, तवा कॉलोनी, कुलामड़ी रोड, महिला जेल, निर्मल होम, तुलसीधाम, ईशान परिसर, शांति नगर, नारायण नगर प्रभावित।
-20 अप्रेल को हाउसिंग बोर्ड फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस कारण हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इन्डस्ट्रियल एरिया, अकिता नगर आदर्श नगर, न्यास कॉलोनी, पुलिस लाईन, जेल लाइन कमिश्नर कॉलोनी, पटवारी कॉलोनी, कालिका नगर बैंक कॉलोनी, हिंगलाज कॉलोनी, नंदविहार कॉलोनी, वरदान गॉर्डन आदि क्षेत्र प्रभावित।
-21 अप्रेल को सेठानीघाट फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस कारण चर्च के पास, नेहरू पार्क, गुप्ता ग्राउण्ड गुप्ता नर्सिंग होम, इतवारा बाजार, तार अहाता सेठ गुरु प्रसाद स्कूल पाण्डेय अस्पताल कोरी घाट सेठानी घाट, नर्मदा सिटी मॉल, सराफा चौक, इंद्रा चौक, हॉस्पिटल परिसर आदि क्षेत्र।
-22 अप्रेल को सदर बाजार फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस कारण नर्मदा विहार, पलास रेस्टोरेंट, एन.एम.व्ही. कॉलेज, सिटी थाना, सतरास्ता कृष्णापुरी स्टेशन रोड, सरकारी बस स्टैंण्ड, रामजी बाबा, हीरोहोन्डा चौराहा, फौजदार पेट्रोल पंप गुप्ता ग्राउंड आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
- 2३ अप्रेल को टेलीफोन एक्सचेंज फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस कारण टेलीफोन टेलीफोन एक्सचेंज, सर्किट हाउस, एस.पी.एम एक्सचेंज इन्टक्वेल
-24 अप्रेल: को कलेक्टर फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस कारण कलेक्ट्रेट परिसर, कमिश्नर ऑफिस, कोर्ट परिसर, एस.पी. बंगला क्षेत्र प्रभावित।
-25 अप्रेल को मालाखेड़ी फीडर का काम होगा। मालाखेड़ी, चक्कर रोड, डिवाइन सिटी, गोल्डन सिलिकॉन, साई विहार, वैदिक विहार कावेरी स्टेट शारदा कॉलोनी, रूद्र कॉलोनी, अग्निहोत्री कॉलोनी, पिंक ऐवेन्यु बांके बिहारी आई.बी.डी. कॉलोनी, विनायक नगर, समृद्धि नगर, आदि क्षेत्र।
यह भी पढ़ें : जानिये क्या कहता है बर्तन बाजार- स्टील, तांबा और पीतल पर भी चढ़ा महंगाई का रंग
-26 अप्रेल को नर्मदा टाउन फीडर का काम होगा। इस कारण नर्मदा टाउन, मंगलयम विलास आदि क्षेत्र प्रभावित होगा।