नर्मदापुरमPublished: Jul 29, 2023 10:46:47 pm
Shailendra Sharma
Snake Attack : तालाब में मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में फंस गया था बड़ा खतरनाक सांप, स्नेक कैचर ने पकड़ने की कोशिश की तो हाथ पर काटा।
Snake Attack : मछली पकड़ने के लिए जो जाल तालाब में मछुआरे ने डाला था उसमें जब मछली की जगह एक बड़ा खतरनाक सांप फंस गया तो मछुआरे की सांसें फूल गईं। जाल में सांप को फंसा देख मछुआरे ने जाल को छोड़ा और स्नेक कैचर को फोन लगाया। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा और सांप को सुरक्षित जाल से बाहर निकाला हालांकि इस दौरान सांप ने स्नेक कैचर के हाथ पर डस लिया।