scriptLokayukta office summons personnel taking bribe, CMHO also questioned | रिश्वत लेने वाले कर्मियों सहित दो अन्य कर्मचारी हुए लोकायुक्त दफ्तर भोपाल हुए तलब, सीएमएचओ से भी पूछताछ | Patrika News

रिश्वत लेने वाले कर्मियों सहित दो अन्य कर्मचारी हुए लोकायुक्त दफ्तर भोपाल हुए तलब, सीएमएचओ से भी पूछताछ

locationनर्मदापुरमPublished: Jul 22, 2023 12:06:43 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

-बीते दिवस रंगहाथ पकडऩे टे्रपिंग में लोकायुक्त टीम को लगे थे 7 घंटे, सात दिन पहले एक बाबू को ही सीएमएचओ ने सौंप दिए थे सभी प्रभार

रिश्वत लेने वाले कर्मियों सहित दो अन्य कर्मचारी हुए लोकायुक्त दफ्तर भोपाल हुए तलब, सीएमएचओ से भी पूछताछ
रिश्वत लेने वाले कर्मियों सहित दो अन्य कर्मचारी हुए लोकायुक्त दफ्तर भोपाल हुए तलब, सीएमएचओ से भी पूछताछ
नर्मदापुरम. जिला स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ कार्यालय में लोकायुक्त के छापे और 30 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ाए लेखापाल महेश कुमार मेवारी, लिपिक गजेंद्र वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष नगाइच सहित स्थापना शाखा के बाबू अशोक गढ़वाल, लीगल शाखा के कर्मचारी आनंद सोनी को भी लोकायुक्त कार्यालय भोपाल तलब किया गया। सभी से प्रकरण के संबंध में सघन पूछताछ की गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार से भी इन्वेस्टिगेशन में मुख्य तौर पर यह पूछा गया कि उनके रहते हुए यह रिश्वतखोरी क्यों और कैसे हो रही थी। उन्होंने इसे रोकने के लिए क्यों एक्शन नहीं लिया और अधिनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय एक्शन क्यों नहीं लिया। लोकायुक्त टीआई के मुताबिक पूछताछ और जांच के बाद अगर उनकी संलिप्तता पाई जाती है उनके खिलाफ भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के रूप में एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि जिस जिला नर्सिंग हेल्थ ऑफिसर निर्मला थंडवाल से 50 हजार रुपए का सौदा कर 30 हजार रुपए वसूले गए उन्होंने स्वास्थ्य संचालनालय, सीएमएचओ को उनके एरियर्स के साढ़े सात लाख रुपए के भुगतान की गुहार लगाई थी। भुगतान नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली जिसमें कोर्ट ने तत्काल भुगतान के आदेश दिए थे। हैरत की बात ये है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा था और ऊपर से रिश्वत मांगी जा रही थी। यह कृत्य न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में भी आता है। टे्रपिंग के दौरान लोकायुक्त टीम ने उक्त तीनों आरोपियों से नोट जब्त कर इनके हाथ धुलवाए थे। इसके सैंपल भी शाशियों भरकर इन्हें सील पैक कराकर इनके हस्ताक्षर भी करवाए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.