नर्मदापुरमPublished: Sep 26, 2022 09:22:52 am
Subodh Tripathi
नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है, आज घर-घर माता की स्थापना की जाएगी, 9 दिवसीय माता की अराधना के इस पर्व की प्रदेशभर में धूमधाम रहेगी, इसके लिए सभी माता मंदिर करीब-करीब 20-21 घंटे खुले रहेंगे.
नर्मदापुरम. माता की आराधना का पर्व नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है, आज घर-घर माता की स्थापना की जाएगी, 9 दिवसीय माता की अराधना के इस पर्व की प्रदेशभर में धूमधाम रहेगी, इसके लिए सभी माता मंदिर करीब-करीब 20-21 घंटे खुले रहेंगे, यहां माता की आराधना, संगीतमय रामायण पाठ, भजन-कीर्तन के साथ अन्य आयोजन भी होंगे, ऐसे में आप भी इन 9 दिनों में कभी भी माता के दरबार पहुंचकर दर्शन कर सकते हैं, हां ये जरूर है कि कहीं-कहीं पर कुछ देर के लिए श्रंगार-भोग आदि के कारण कुछ देर पट बंद रहें, लेकिन इन ९ दिनों में माता के दर्शन आपको पूरे समय हो सकेंगे, वहीं जगह-जगह आज से माता के पांडाल सज चुके हैं, जहां आज शाम से ही गरबों की धूम मचने लगेगी, इस दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।