scriptMayor's personal PA threatened the computer operator | नपाध्यक्ष के निजी पीए ने की कंप्यूटर ऑपरेटर को धमकाया | Patrika News

नपाध्यक्ष के निजी पीए ने की कंप्यूटर ऑपरेटर को धमकाया

locationनर्मदापुरमPublished: Mar 19, 2023 08:17:23 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

-नपा में स्थित आधार केंद्र कक्ष को खाली करने व ताला जडऩे का मामला, कोतवाली एवं अजाक्स थाने में हुई शिकायत

नपाध्यक्ष के निजी पीए ने की कंप्यूटर ऑपरेटर को धमकाया
नपाध्यक्ष के निजी पीए ने की कंप्यूटर ऑपरेटर को धमकाया
नर्मदापुरम. नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव के निजी पीए कपिल चौहान के खिलाफ आधार केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल बानखेड़े ने कोतवाली सहित अजाक्स थाने में अभद्रता और धमकाने की शिकायत की है। घटना के पीछे नपा कार्यालय में वर्ष 2019 से संचालित आधार केंद्र कक्ष को खाली करने एवं और ताला लगा देने की बात सामने आई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.