मीनाक्षी चौक होगा चौड़ा, वैध टप पीछे हटेंगे, अवैध को देवामाई के पास शिफ्ट करेंगे
नर्मदापुरमPublished: May 25, 2023 09:41:31 pm
-सिंचाई विभाग के दो भवन परिसरों की खाली पड़ी जमीन के उपयोग पर चर्चा, मंदिर भी शिफ्ट हो सकता है -निरीक्षण के बाद बना रहे वर्किंग प्लान, चौक के खुला-खुला और सुगम आवागमन को लेकर प्रयास शुरू


मीनाक्षी चौक होगा चौड़ा, वैध टप पीछे हटेंगे, अवैध को देवामाई के पास शिफ्ट करेंगे
नर्मदापुरम. शहर के सबसे व्यस्ततम मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण, टर्निंग पाइंट को दूर करने एवं यहां काबिज अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए गुरुवार को अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौका निरीक्षण किया। टीम में शामिल एसडीएम आशीष पांडे, नपा सीएमओ नवनीत पांडे, एसडीओपी पराग सैनी सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल के साथ चौक की चारों सड़कों व इससे जुड़े कमर्शियल क्षेत्र को देखा। दुकानों के सामने के स्पेस, वाहन पार्किंग, अतिक्रमण का जायजा लिया। यहां नपा के वैध-अवैध टपों, दुकानों का चिन्हांकन किया गया। जो वैध पीले टपनुमा दुकानें उन्हें सड़क-फुटपॉथ से करीब 5-10 फीट पीछे यानी सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर एवं जो अवैध टप हैं उन्हें सदरबाजार देवामाई के पास शिफ्ट कर इनके भी नपा में पंजीयन कराने पर चर्चा हुई। अगर टप पीछे होते हैं तो इनका किराया नपा के बजाए सिंचाई विभाग को देने भी विचार हुआ। चौक पर सुगम यातायात एवं ऑटोमैटिक टै्रफिक सिंग्नल्स को फिर से चालू करने वर्किंग प्लान तैयार किया जा रहा है। बता दें कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर चौक के चौड़ीकरण-सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों की संयुक्त टीम ने उक्त स्थल निरीक्षण किया। एसडीएम कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।.